कर्मचारी चयन आयोग ने SSC CPO Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 मार्च 2024 से प्रारम्भ हो चुका है। SSC cpo Recruitment 2024 मे 4187 पदो के लिए ऑफलाइन अधिसूचना जारी की है। इसकी ऑनलाइन आवेदन की आख़री तिथि 28 मार्च 2024 तक है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की लालसा रखते है तो आपके लिए SSC CPO Recruitment 2024 आपके लिए एक सुनहरा अवसर है।

SSC CPO Recruitment 2024 अधिसूचना

SSC CPO Recruitment 2024

एसएससी की अधिकारिक Website मे SSC CPO Recruitment 2024 की सूचना जारी की गयी थी, और इसका आवेदन भी ऑनलाइन Website पर भरा जा रहा है।

SSC CPO Recruitment 2024 पात्रता मापदंड

सबसे पहले पात्रता के लिए भारत का नागरिक होना आवश्यक है, अगर आप नेपाल या भूटान के निवासी है तो आप भी SSC CPO Recruitment 2024 के लिए पात्र है। इसके लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त विस्वविदालय से प्राप्त स्नातक की डिग्री हो। जो की बहुत ही जरूरी भाग है। आयु की बात करे तो आपकी उम्र 20 से 25 साल होनी चाहिए।अधिकारिक अधिसूचना मे आयु छुट मे बताया गया है। जो की पात्र लोगो को ही उम्र मे बढ़ोतरी मिलेगी।

SSC CPO Recruitment 2024 की मुख्य तिथि

SSC CPO Recruitment 2024 मे आवेदन करने की आख़री तिथि 28 मार्च है, और शुल्क भुगतान की आख़री तिथि 29 मार्च है। और बाकी की जानकारी निचे टेबल के माध्यम से दी गयी है।

EventDateTime
Application Begin04/03/2024
Last Date for Apply Online28/03/2024Up to 11 PM
Fee Payment Last Date29/03/2024
Correction Date30-31 March 2024
Exam Date Paper I09-13 May 2024
Exam Date Paper IIAs per Schedule
SSC CPO Recruitment 2024 की मुख्य तिथि Table

SSC CPO Recruitment 2024 Application Fees

SSC CPO Recruitment 2024 Application Fees

General, Obc aur EWS की फीस 100 रुपये है, जबकि Sc, St वर्ग के लिए निशुल्क है। साथ मे EXs के लिए भी निशुल्क है। सभी वर्ग की महिलाओ के लिए यह application fees 0 है।
अगर आप अपने Application मे सुधार कराते है, तो आपको 200 रुपये देना होगा, और दूसरी बार मे 500 रुपये लगेगे। आप सभी फीस ऑनलाइन प्लेटफार्म से कर सकते है।

SSC CPO Recruitment 2024 Vacancy Details

इसमे कई पोस्ट के लिए Vacancy है, जैसे SSC SI in DP, BSF, CRPF, CISF, ITBP और SSB के लिए है। इसकी पूरी जानकारी निचे दिये हुए टेबल के माध्यम से देख सकते है।

ForceGenderUREWSOBCSCSTTotal
Delhi PoliceMale5613301709125
Female280615080461
BSFMale3428522912764847
Female180512070345
CISFMale5831443882151071437
Female6516432412160
CRPFMale451111301167831113
Female240616090459
ITBPMale8125833513237
Female140415060241
SSBMale360609030559
Female000001000203
SSC CPO Recruitment 2024 Vacancy Details Table

SSC CPO Recruitment 2024 के लिए Physical Eligibility

SSC CPO Recruitment 2024 के लिए Physical Eligibility

Ssc Cpo Si Police और Armed Forces के लिए शारीरिक दक्षता पुरुष और महिला दोनो के लिए क्या है, इसके बारे मे समझते है

GenderHeightChestRaceTimeLong JumpHigh JumpShot PutChances
Male (General / OBC / SC)170 CMS80-85100 Meter16 Sec3.65 Meter1.2 Meter4.5 Meter3
Male ST162.5 CMS77-82100 Meter16 Sec3.65 Meter1.2 Meter4.5 Meter3
Female (General / OBC / SC)157 CMSNA100 Meter18 Sec2.7 Meter0.9 MeterNA3
Female ST154 CMSNA100 Meter18 Sec2.7 Meter0.9 MeterNA3
SSC CPO Recruitment 2024 के लिए Physical Eligibility Table

इस Table मे सभी अलग अलग श्रेणी और अलग अलग Genders की विधिवत विवरण है,जिसमे शारीरिक दक्षता के लिए क्या क्या आवश्यक मापदंड है। उनकी जानकारी और कितने अवसर मिलते है।

SSC CPO Recruitment 2024 Overview

AspectOverview
Exam Date09, 10, and 13 May 2024
Application Form04 March 2024
Last Date to Apply28 March 2024
Selection Process– Computer-Based Test (Paper I)
– Physical Efficiency Test (PET)/ Physical Standard Test (PST)
– Paper II
– Detailed Medical Examination
CBTTwo Papers –
– General Intelligence and Reasoning (200 marks)
– English Language and Comprehension (200 marks)
PET– Running
– Long jump
– Shot put
Eligibility Criteria– Age: 20 to 25 years
– Educational Qualification: Bachelor’s degree
– Nationality: Indian citizen
Salary and Benefits– ₹35,400 – ₹1,12,400
– Dearness Allowance (DA)
– House Rent Allowance (HRA)
– and Other Allowances
Official Websitessc.nic.in
SSC CPO Recruitment 2024 Table

Must Read: Yusuf Pathan is TMC Candidate 2024 Loksabha: आइए जानते है और किसको सीट दिया

FAQ (Frequently Asked Question)

SSC CPO Recruitment 2024 मे कौन कौन से subject होते है।

SSC CPO मे गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामान्य जागरूकता और सामान्य बुद्धि तर्क विषय है। इनसे ही प्रश्न पूछे जाते है।

CPO का फुल फॉर्म क्या है।

CPO का Full Form Central Police Organisation है। हिंदी मे इसे केंद्रीय पुलिस संस्था के नाम से भी जाना जाता है।

SSC CPO Recruitment 2024 मे कितनी वैकेंसी है।

कर्मचारी चयन आयोग ने 04 मार्च 2024 को 4187 पदो के लिए भर्ती अधिसूचना जारी किया है।

CPO की टॉप सैलरी कितनी है

7वे वेतन आयोग के अनुसार Ssc CPO की वेतन 35,400 से 1,12,000 रुपये होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *