आपको बता दें की India Post Payment Bank (ippb)की स्थापना डाक विभाग, मंत्रालय के तहत की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में क्रांति लाना है और सभी लोगो को बैंकिंग नेटवर्क से जोड़ना है।

Post Payment Bank Executive Recruitment 2024 में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार अगर पात्रता मापदंडों को पूरा करते है, तो ही आवेदन करे। आवेदन करने की तिथि 15.03.2024 से 05.04.2024 तक है। और आवेदन करने के लिए Ippb की official website www.ippbonline.com पर ही स्वीकार किए जायेगे इसके अलावा और कोई तरीका नहीं है आवेदन करने का।

Post Payment Bank Executive Recruitment 2024

आपको बतादे की Post Payment Bank Executive Recruitment 2024 में टोटल 47 पोस्ट है जो की Executive पद के लिए है। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात आवेदन करने वाले की उम्र 01-03-2024 में 21 से 35 वर्ष होनी चाहिए इसी आयु वाले ही योग्य है अन्यथा आपका आवेदन पात्र नहीं होगा।

आपको बता दे की Post Payment Bank Executive Recruitment 2024 में 47 पदो के लिए रिक्त पद आरक्षित है।जो की निम्न प्रकार से है। UR वर्ग के लिए 21 पद, EWS के लिए 04 पद, OBC के लिए 12, SC के लिए 07 पद और ST वर्ग के लिए 03 पद रिक्त है।

साथ में यह भी सूचना दी गई है, की यह खाली पद अस्थाई है बैंक की आवश्यकता के अनुसार बढ़ या घट सकती है।

Post Payment Bank Executive Recruitment 2024 की राज्य वार जानकारी नीचे सारणी के माध्यम से दी गई है।

S.NoCircleNo. of Vacancies
1Bihar5
2Delhi1
3Gujarat8
4Haryana4
5Jharkhand1
6Karnataka1
7Madhya Pradesh3
8Maharashtra2
9Odisha1
10Punjab4
11Rajasthan4
12Tamil Nadu2
13Uttar Pradesh11
Total47
Post Payment Bank Executive Recruitment 2024 Table

Post Payment Bank Executive Recruitment 2024 Minimum Eligibility Criteria

Minimum Eligibility Criteria

आवेदन करने के लिए आपके पास Minimum Education Qualification Graduation होना अनिवार्य है। अगर आप ने MBA किया है Sales या marketing से तो आपको First Preference दिया जाएगा। आपके पास किसी भी और जगह का Experiences हो तो आप इसके लिए योग्य होगे अगर आप Fresher है तो भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है।

Post Payment Bank Executive Recruitment 2024: Contract Period

अगर आप इसके लिए पात्र होते है, तो आपको बता दे इसमें अधिकतम 3 वर्ष का Contract होगा जोकि शुरुआत में 1 वर्ष के लिए होगा आपका प्रदर्शन अच्छा रहता है, तो इसी आधार पे आपका Contract 2 साल के लिए बढ़ा दिया जाए गा। अधिकतम Contract की अवधि 3 वर्ष होगी।

Post Payment Bank Executive Recruitment 2024: Pay And Allowance

आपको बैंक हर महीने 30,000 रुपए का भुगतान करेगी इसमें बाकी की कटौती भी शामिल है। आपके अच्छे प्रदर्शन की वजह से ही आपको साल में प्रोत्साहन राशि का भी भुगतान किया जा सकता है। सबसे मुख्य बात जो official website me कहा गया है, कि इसके अलावा किसी भी प्रकार से कोई बोनस, भत्ता, वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा।

Post Payment Bank Executive Recruitment 2024: Application fees

Post Payment Bank Executive Recruitment 2024: Application fees
Post Payment Bank Executive Recruitment 2024: Application fees

आवेदन फॉर्म की शुल्क किसी भी प्रकार से Refundable नहीं है। आवेदन Fees Category के आधार पर भिन है। SC/ST/PWD के लिए आवेदन फॉर्म का Fee सिर्फ 150 रुपए है और बाकी सभी के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए है, आवेदन करने की शुल्क Non Refundable है।

Post Payment Bank Executive Recruitment 2024: Reservation & Relaxation

इसमें उम्र की छूट और आरक्षण दोनो दिए जायेगे जो सरकार लागू करती है, लेकिन इसके लिए आप को तय करना होगा की आप इनमे से किसी श्रेणी में आते हो।

  • भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवार को भारत सरकार के मापदंड के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
  • आयु सीमा में ST वर्ग और SC वर्ग को 5 साल की छूट दी गई है। OBC वर्ग को 3 साल की उम्र में छूट मिलेगी। वही PWD-UR को 10 साल, PWD-OBC वर्ग को 13 साल की छूट है, PWD SC/ST उम्मीदवार को 15 साल की छूट दी जा रही है।

Post Payment Bank Executive Recruitment 2024 के अंतर्गत किस राज्य में किस Branch मे रिक्त पद है उनकी जानकारी नीचे तालिका में दी हुई है।

Circle NameBranch NameNo. of Vacancies
BiharMadhepura1
BiharLakhisarai1
BiharArrah1
BiharBanka1
BiharBuxar1
DelhiDelhi – Vikas Puri1
GujaratAhwadangs1
GujaratRajpipla1
GujaratDahod1
GujaratPalanpur1
GujaratAmreli1
GujaratJunagadh1
GujaratMahesana1
GujaratBardoli1
HaryanaBhiwani1
HaryanaFatehabad1
HaryanaNarnaul1
HaryanaKurukshetra1
JharkhandLatehar1
KarnatakaHaveri1
Madhya PradeshMorena1
Madhya PradeshNarsinghpur1
Madhya PradeshBhopal1
MaharashtraPanaji1
MaharashtraMargao1
OdishaRayagada1
PunjabKapurthala1
PunjabBathinda1
PunjabNawanshahar1
PunjabPathankot1
RajasthanBaran1
RajasthanJalore1
RajasthanAlwar1
RajasthanChuru City1
Tamil NaduKaraikal1
Tamil NaduKovilpatti1
Uttar PradeshSaharanpur1
Uttar PradeshKanpur Dehat1
Uttar PradeshEtawah1
Uttar PradeshHathras1
Uttar PradeshAgra Fort1
Uttar PradeshChandauli1
Uttar PradeshSiddharth Nagar1
Uttar PradeshAligarh1
Uttar PradeshSultanpur1
Uttar PradeshPratapgarh1
Uttar PradeshAmbedkar Nagar1
Post Payment Bank Executive Recruitment 2024 Table

Read More: TVS iQube Electric ST Launch Date, Features & Specifications

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *