Lava International ने एक Budget फ्रेंडली Lava O2 को भारत मे लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत बहुत ही कम है, लेकिन फीचर भर भर के दिये है। साथ ही Lava O2 को प्रीमियम लूक भी दिया है यह फोन Unisoc T616 पर चलता है। इसमे 8GB रैम और 128GB UFS 2.2 की स्टोरेज दी गयी है।

Lava कंपनी का दावा है की इस चिपसेट के साथ यह इस Segment का सबसे तेज फोन लावा 02 है। साथ ही 8GB वर्चुअल रैम एक्सटेंड और 512 GB तक Microsd कार्ड के द्वारा बढ़ाई जा सकती है। इसमे 5000 mAh की बैटरी है, जो 18 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। और इतने कम कीमत मे Lava O2 मे सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। यह 3 कलर ऑप्शन मे है। और यह 27 मार्च से मिलना शुरु हो जायेगा।

Lava O2 Specification

Specification
Specification
  • 6.5 इंच डिस्प्ले
  • 90Hz रिफ्रेश रेट
  • 50MP AI रियर कैमरा
  • 8MP सेल्फी कैमरा
  • यूनिसोक T616 एसओसी
  • 8 जीबी एक्सपेंडेबल रैम
  • 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज
  • 5,000mAh बैटरी

Lava O2 Display

Display
Display

इस फोन मे 6.5 इंच का एक बड़ा स्क्रीन देखने को मिलेगा। जो की 90 Hz रिफ्रेश रेट और 720*1600 का पिक्सल resolution मिलेगा। और साथ ही 269 PPI पिक्सल डेंसिटी भी देखने को मिले गी। डिस्प्ले पंच होल डिज़ाइन मे देखने को मिलता है।

Lava O2 Storage

इस फोन मे 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलता है, साथ ही 8GB एक्सपेंडेबल रैम का सपोर्ट मिलता है। जिससे की आपको 16 GB की रैम मिलती है।

Lava O2 Camera

Camera
Camera

बात करे अगर कैमरा की तो इसमे डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमे की Led Flash लाइट भी है, इसका main कैमरा 50 मेगाफिक्सल का Ai कैमरा मिलता है। और अगर देखे तो फ्रंट कैमरा 8 मेगाफिक्सल है। जो की वीडियो कॉल सेल्फी लेने के लिए है।

Lava O2 Battery

इस फोन मे दमदार चलने वाली 5000 mAh की बैटरी है जिसके लिए कंपनी ने फास्ट चार्जिंग भी दिया है। जो की 18 W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

Lava O2 Processor

Lava का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 13 पर काम करता है। और अच्छा प्रदर्शन के लिए कंपनी ने इसमे Unisoc T616 चिपसेट को लगाया है, यह बढ़िया परफॉमेंस देता है। इसका ututu स्कोर 280 K बताया जा रहा है।

Lava O2 Price

O2 फोन 8GB रैम और 128GB storage वेरियंट की कीमत कंपनी ने 8,499 रूपए रखी है। ऐसा कहा जा रहा है कि जब फोन लॉन्च होगा तो ऑफर के तहत यह सिर्फ 7,999 रूपए मे मिलेगा।

Lava O2 Colour

Colour
Colour

अगर बात करे कलर की तो यह फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ हमें बाजार मे मिलेगा। वह कलर इम्पीरियल ग्रीन, मजिस्टिक पर्पल और रॉयल गोल्ड के ऑप्शन मे मिलेगा तीनो कलर बहुत ही अच्छा लूक देते है।

Lava O2 Launch Date

O2 फोन 27 मार्च से ऑनलाइन प्लेटफार्म और ऑफलाइन स्टोर मे मिलना शुरु हो जायेगा। इसे आप Lava की official वेबसाइट से भी ऑर्डर कर सकते है।

Lava O2 Full specification, Table के माध्यम से देख सकते है।

FeatureDetails
ProcessorUNISOC T616
RAM8GB (Virtual)
Storage128GB UFS 2.2 ROM
Display6.5-inch HD+ with 90 Hz refresh rate and Punch-hole cutout design
Battery5,000 mAh with 18W Type-C fast charger
Operating SystemAndroid 13 (vanilla) with 2 years of security upgrades
SecurityFace unlock technology
Rear Camera50MP AI primary shooter
Front Camera8MP
PriceRs. 7999
AvailabilityBookings start on March 27, 2024, available on Amazon and Lava E-store
Color OptionsMajestic Purple, Imperial Green, Royal Gold
O2 Full Specification Table

Read More: Top 10 Electric Bikes in India

FAQ (Frequently Asked Question)

Lava O2 की कीमत Amazon पर कितनी होगी।

जैसा की यह फोन 27 मार्च को लॉन्च हो रहा है, और इसकी Sale सबसे पहले Amazon पर 27 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरु हो जाएगी, और इसकी कीमत 7,999 रूपए होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *