भारतीय रेल ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर एस आई की भर्ती का अधिसूचना जारी किया है, जो भी इस भर्ती में रुचि रखते है वो सभी 15 अप्रैल से आवेदन कर सकते है। RRB Railway Protection Force में टोटल 4660 पद के लिए आवेदन आयोजित किए है। अगर आपको भी आवेदन करना है।

RRB Railway Protection Force में तो बता दे यह आवेदन 14 मई तक ही भरे जाएंगे। इस आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरा जाएगा। RRB Railway Protection Force में न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है साथ ही अगर आप विशेष वर्ग में आते है तो आपको आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

RRB Railway Protection Force Overview

Railway Protection Force
Railway Protection Force
DetailsInformation
Organizing BodyRailway Protection Force (RPF)
Post NameRPF Constable
Total Vacancies4660 (4208 Constable + 452 SI)
Advertisement NumberCEN No. RPF 01/2024 and CEN No. RPF 02/2024
CategoryVacancy
Mode of ApplicationOnline
Online Application Dates15th April to 14th May 2024
Exam ModeOnline
Job LocationPan India
Selection ProcessCBT, PMT, PST, Document Verification
Official WebsiteClick Here
RRB Railway Protection Force Overview Table

Post Details

Railway Recruitment Board ने सब इंस्पेक्टर के लिए 452 पदों और कांस्टेबल पद के लिए 4208 पदों की रिक्तियां की अधिसूचना जारी की है। जिसका आवेदन 15 अप्रैल से भरना शुरू हो गया है। दोनो पदों से संबंधित, वर्ग के अनुसार बाटे गए पदों की जानकारी नीचे तालिका में दी गई है। और एक जरूरी बात भर्ती के दौरान ExSM और महिलाओं के रिक्त पदों की भरनी पुरुष उम्मीदवारों द्वारा पूर्ण करी जायेगी।

RPF Constable Vacancy 2024

CategoryMaleFemale
UR1450256
SC53695
ST26847
OBC966170
EWS35763
Total3577631
RPF Constable Vacancy 2024 Table

RPF Constable SI 2024

CategoryMaleFemale
UR15728
SC5710
ST2805
OBC10418
EWS3807
Total38468
RPF Constable SI 2024 Table

RRB Railway Protection Force Age

अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हो तो आपको बता दे RPF Constable का आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 28 साल तक है। और यदि आप RPF Sub Inspector के लिए न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए। RPF Recruitment Rules 2024 के अनुसार आपको उम्र में छूट दी जाएगी अगर आप इसकी लाभ की सीमा में आते है तो नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

PositionAge Limit
RPF Constable18-28 Years
RPF Sub Inspector20-28 Years
RRB Railway Protection Force Age Table

Application Fees

आवेदन करने लिए आपको आवेदन शुल्क देय होगा जो की दोनो पदों किए सुनिश्चित है।

  • सामान्य वर्ग, OBC/EWS कैंडिडेट को आवेदन शुल्क 500 रूपये ST/SC / PH कैंडिडेट के लिए 250 रूपये और सभी वर्ग की महिला कैंडिडेट के लिए भी 250 रूपये शुल्क रखा गया है।
  • अगर आप अपने आवेदन में किसी भी प्रकार का कोई सुधार करना चाहते है या करवा रहे है, तो आपको इसके लिए भी शुल्क 250 रूपये का भुगतान करना होगा। और यह सभी भुगतान ऑनलाइन माध्यम Debit card, Credit card और Net Banking, UPI के माध्यम से ही होगा।
CategoryApplication Fee
General / OBC / EWSRs. 500
SC / ST / PHRs. 250
All Category FemaleRs. 250
Correction ChargeRs. 250
Application Fees Table

Application Fees Refund

अगर आपने भी आवेदन किया है, या करना चाह रहे है तो आपको जानकारी प्राप्त होनी चाहिए, यदि आपने पहला Exam देते है तो आपकी Application Fees Refund कर दिया जाएगा। जो शुल्क निर्धारित है।

Important Dates

आवेदन करने की शुरुआत 15 अप्रैल 2024 से शुरू हो गई है। और आवेदन करने की लास्ट डेट 14 मई है। अगर आप भी इच्छुक है तो जल्द ही आवेदन करे, आवेदन की शुल्क जमा करने की आखरी डेट 14 मई है। इसके पहले आप कभी भी आवेदन शुल्क जमा कर सकते है। आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार 15 मई से 24 मई तक हो पायेगा।

RRB Railway Protection Force Last Date

Railway Protection Force Last Date
Railway Protection Force Last Date

जैसा बताया गया है, आवेदन करने की आखरी डेट 14/05/2024 है। साथ ही Payment करने की तिथि 14/05/2024 है। तो जल्दी करे नौकरी पाने का यह एक सुनहरा अवसर है।

EventDate
Application Begin15/04/2024
Last Date for Apply Online14/05/2024
Last Date Online Payment14/05/2024
Correction Date15-24 May 2024
Exam DateAs per Schedule
Admit CardBefore Exam
RRB Railway Protection Force Last Date Table

RRB Railway Protection Force Eligibility

पोस्ट नामविज्ञापन संख्याकुल पोस्टपात्रता
आरपीएफ कांस्टेबलसीईएन आरपीएफ 02/20244208भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण।
आरपीएफ सब इंस्पेक्टरसीईएन आरपीएफ 01/2024452भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री।
RRB Railway Protection Force Eligibility Table

RRB Railway Protection Force Salary

अगर आप चुन लिए जाते है तो आपको Salary क्या मिलेगी इसकी जानकारी देते है। दोनो पदो के लिए अलग अलग Pay स्केल Pay Level as per 7th CPC के अनुसार मिलेगी।

  • Sub Inspector – आप इस पोस्ट के लिए सेलेक्ट होते है तो आपको 35,400 रुपये मिलेगे।
  • Constable – आप अगर कांस्टेबल के लिए चुने जाते है, तो आपको 21,700 रुपये स्टार्टिंग सैलेरी मिलेगी।

Read More: Google Pixel Fold 2: Google’s First Foldable Phone

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *