SBI Specialist Officers: State bank of India ने भारत के नागरिकों के लिए Officer पद के लिए Online Application आमंत्रित किए है। जिसमे कोई भी आवेदन कर सकते है। और यह खास Cadre Officers के लिए आवेदन निकाले है। जिसका आवेदन फॉर्म आप Online माध्यम से भर सकते है। SBI Specialist Officers के लिए कुल 1040 पद है। इनका आवेदन फॉर्म भरना शुरू हो गया है।

Overview

SBI Specialist Officers
OrganizerSTATE BANK OF INDIA
CategoryVacancy
Post Name SBI Specialist Officers
Job LocationAll India
Total Post 1040
Application Mode Online
Start Date19/07/2024
Last Date08/08/2024
Official Notification DOWNLOAD PDF
Official Websitehttps://bank.sbi/careers
Overview Table

Full Details In Hindi

  • SBI बैंक ने SBI Specialist Officers के लिए आवेदन भरना शुरू हो गए है, और इसकी आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त है।
  • इसमें आवेदन करने किए आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की official Website में जाके आवेदन कर सकते है।
  • SBI Specialist Officers पद के लिए कुल 1040 पद है। जो की अलग अलग पद के साथ है।
  • आवेदन करने के लिए आपकी आयु कम से कम 25 साल होनी चाहिए और अधिकतम 50 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • और अधिक जानकारी के लिए SBI Specialist Officers Recruitment की पूरी जानकारी के लिए अधिकारी वेबसाइट में जारी अधिसूचना को पढ़े और इससे जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करे।

Important Dates

EventDate
Start Date19-07-2024
Last Date08-08-2024
Fee Payment Last Date08-08-2024
Exam DateJune 2023
Important Dates Table

Post Details

CategoryNumber of Posts
सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड)2
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट)2
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी)1
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस)2
रिलेशनशिप मैनेजर273
वीपी वेल्थ643
रिलेशनशिप मैनेजर – टीम लीड32
रिजनल (Regional) हेड6
इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट30
इन्वेस्टमेंट ऑफिसर49
Total1040
Post Details Table

Age Limit

एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर SCO के भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 23 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र का चयन पोस्ट के हिसाब से किया जाएगा और अधिकतम आयु सीमा 35-40-42-45-50 वर्ष होनी चाहिए सभी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा पोस्ट के हिसाब से अलग अलग आयु रखा गया है। सभी उम्मीदवारों को बताया जाता है कि आयु सीमा की गणना 1 अप्रैल 2024 को आधार मानकर किया जाएगा।

Age CriteriaAge Range
Minimum Age23-35 Years (Post Wise)
Maximum Age35-50 Years (Post Wise)
Age Limit Table

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम अनुसार आयु सीमा में विशेष रूप से छूट दिया गया है।

Read More: ITBP SI Translator Recruitment 2024: हिंदी अनुवादक बनने का सुनहरा अवसर

Education Qualification

CategoryEducation QualificationExperience
सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड)MBA/PGDM/PGDBM5 Years
सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट)Bachelor’s/Master’s in Commerce/Finance/Economics/Management/Mathematics/Statistics3 Years
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी)MBA/MMS/PGDM/ME/M.Tech./BE/B.Tech./PGDBM4 Years
प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस)MBA/PGDM/PGDBM5 Years
रिलेशनशिप मैनेजरBachelor’s Degree3 Years
वीपी वेल्थBachelor’s Degree6 Years
रिलेशनशिप मैनेजर – टीम लीडBachelor’s Degree8 Years
रिजनल (Regional) हेडBachelor’s Degree12 Years
इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्टMBA/PGDM/PGDBM or CA/CFA6 Years
इन्वेस्टमेंट ऑफिसरMBA/PGDM/PGDBM or CA/CFA4 Years
Education Qualification Table

Fee Details

एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफिसर SCO भर्ती 2024 में आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लोगों के लिए अलग अलग दिया गया है। समान्य वर्ग, OBC / EWS वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 750 रुपये आवेदन शुल्क है जबकि ST/SC/PH वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस निशुल्क है।

CategoryFees
General/OBC/EWS750/-
SC/ST/PH0/-
Fee Details

Salary

Name of PostCTC Upper Range (Rs In Lakhs)
Central Research Team (Product Lead)61.00
Central Research Team (Support)20.50
Project Development Manager (Technology)30.00
Project Development Manager (Business)30.00
Relationship Manager30.00
VP Wealth45.00
Relationship Manager – Team Lead52.00
Regional Head66.50
Investment Specialist44.00
Investment Officer26.50
Salary Table

Required Documents For Online Application

  • शैक्षिक मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड / पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • रिज्यूमे
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *