Rural Development Bank Vacancy 2024 की अधिसूचना 26 जुलाई 2024 को जारी कर दी गई थी। जिसमे Assistant Manager पद के लिए 102 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। जिसका आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरा जाएगा।

यह देश के युवा के लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है, तो आज ही NABARD की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन करे।

इसके लिए भारत के सभी प्रदेश के महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। आवेदन के पहले यह सुनिश्चित करे की क्या आप इसके लिए सभी आवश्यक मापदंड को पूरा करते है। तो ही आवेदन करे अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

Overview

Rural Development Bank Vacancy 2024
Rural Development Bank Vacancy 2024
OrgniazerRural Development Bank (NABARD)
CategoryVacancy
Post Name Assistant Manager
Total Post102
Job LocationIndia
SaleryStarting 44,500/-
Application ModeOnline
Application Form Start Date27/07/2024
Application Fill Last Date 15/08/2024
Official NotificationDOWNLOAD PDF
Official Websitewww.nabard.org
Overview Table

Rural Development Bank Vacancy 2024 Full Details In Hindi

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण बैंक ने Assistant Manager Officer Grade A के पदो के लिए Vacancy निकाली है। जिसका आवेदन फॉर्म भरना शुरू हो गया है इसके लिए भारत का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है।

आवेदन करने से पहले आपको जारी नोटिफिकेशन जरूर पढ़ना चाहिए। Rural Development Bank Vacancy 2024 में कुल 102 पद है।

जिसके लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। और किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। इसकी शुरुआती Salery 44,500 रूपये मासिक है।

Important Dates

EventDates
Notification26/07/2024
Start Date 27/07/2024
Last Date 15/08/2024
Fee Payment Last Date 15/08/2024
Exam Date 01/09/2024
Important Dates Table

Rural Development Bank Vacancy 2024 Post Details

Rural Development Bank Vacancy 2024 में सभी वर्ग के लिए पद निर्धारित है। इसमें आधिकारिक रूप से बदलाव भी किया जा सकता है, जैसे की पदो की गिनती बढ़ना या कम करना। सामान्य वर्ग के लिए 46 पद, SC वर्ग के 11 पद, ST के लिए 10 पद OBC वर्ग के 26 पद है, जबकि EWS वर्ग के 9 पद है ये सभी मिलकर कुल 102 पद होते है। अगर आप भी इच्छुक है तो आज ही आवेदन करे और एक अच्छी Salery कमाए।

PostGenSCSTOBCEWSTotal
General237312550
Chartered Accountant2114
Finance31*1*117
Computer/ Information Technology911516
Agriculture112
Animal Husbandry112
Fisheries11
Food Processing11
Forestry112
Plantation & Horticulture11
Geo Informatics11
Development Management1113
Statistics112
Civil Engineering123
Electrical Engineering11
Environmental Engineering/Science112
Human Resource Management112
Asst Manager (RDBS)451010269100
AM (Rajbhasha)11*2
Grand Total461110269102
Post Details Table

Salary

अगर आपका चयन होता है, सभी योग्यता को पूरी करते है तो आपको बता दे आपको Rural Development Bank में Assistant Officer Grade A को शुरुआती 44,500 रुपए से 89,200 रुपए तक मासिक भुगतान होता है।

Eligbility

Education Qualification

Rural Development Bank Vacancy 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से न्यूनतम 60% अंको के साथ स्नातक होना अनिवार्य है। साथ ही Computer की बेसिक शिक्षा भी होनी चाहिए।

Age Limit

Rural Development Bank Vacancy 2024 के लिए आवेदक की आयु का निर्धारण 01 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए अगर आप की भी उम्र है तो आज ही आवेदन करे।

Minimum Age21 Years
Maximum Age30 Years
Age Limit Table

Age Relaxation

Category Age
OBC03 Years
ST/SC05 Years
PWBD (GEN)10 Years
PWBD (OBC)13 Years
PWBD (ST/SC)15 Years
Age Relaxation Table

Selection Process

  • Preliminary Examination
  • Main Examination
  • Document Verification
  • Interview
  • आवेदन शुल्क

Fees

आवेदन फॉर्म Online माध्यम से भरे जाएंगे, जिसकी शुल्क निर्धारित है। सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 800 रूपये है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और शारीरिक रूप से कमजोर PwED वर्ग के लिए आवेदन शुल्क मात्र 150 रूपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल Online माध्यम से होगा।

CategoryFee
GEN/OBC/EWS850/-
ST/SC/PwED150/-
Fees Table

Requierd Documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट फ़ोटो
  • 10वी मार्कशीट
  • 12वी मार्कशीट
  • स्नातक मार्कशीट
  • हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर 
  • ईमेल आईडी

Read More: IBPS PO/MT RECRUITMENT 2024: सपनों के बैंक में कदम रखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *