AFMS Medical Officer Recruitment 2024: AFMS सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं में शॉर्ट सर्विस कमिशन मेडिकल आफिसर के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा हैं जिन अभ्यर्थी ने एमबीबीएस परीक्षा उत्तीर्ण किए हो वे सभी (AFMS) के आधिकारिक वेबसाइट amcssentry.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Short Details Of Recruitment AFMS Medical Officer

AFMS Medical Officer Recruitment 2024
AFMS Medical Officer Recruitment 2024
  • Post Name – Medical Officer
  • Total Post – 450
  • Education Qualification – MBBS/MBBS PG Degree

AFMS Medical Officer Recruitment 2024 Overview

RecruitmentARMED FORCES MEDICAL SERVICES
Post Name AFMS medical officer
Total Post 450
Application Mode Online
Start Date 16/07/2024
Last Date04/08/2024
Official NotificationDOWNLOAD PDF
Official Websitewww.amcsscentry.gov.in
AFMS Medical Officer Recruitment 2024 Overview Table

Recruitment Vacancy 2024

Armed forces medical service ने मेडिकल ऑफिसर पद के लिए 450 पोस्ट पर अधिसूचना 16 जुलाई 2024 को जारी कर रहा है मेडिकल ऑफिसर पदों की कुल संख्या 450 है। जिसमें महिलाओं के लिए 112 पद और पुरूषों के लिए 338 पद शामिल है विज्ञापन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई 2024 को शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तारीख 4 अगस्त 2024 तक  है।

Vacancy Details

इसमें कुल 450 पदो पर भर्ती निकली है। जिसके लिए आवेदन कर सकते है। इनमे से कुछ पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। 338 पद पुरुष के लिए तो बाकी के 112 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है।

Male Candidate338
Female Candidate112
Total450
Vacancy Details Table

Read More: Rajasthan High Court District Judge Recruitment 2024: जज बनने का सुनहरा अवसर

Important Dates

AFMS Medical Officer Recruitment 2024
AFMS Medical Officer Recruitment 2024

आवेदन करने के लिए आप Official Website www.amcsscentry.gov.in में 16 जुलाई से आवेदन कर सकते है, जिसकी अंतिम तिथि 04 अगस्त है। इसके बाद किसी भी तरह से आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेगे।

EventDate
Start Date16-07-2024
Last Date04-08-2024
Fee Payment Last Date04-08-2024
InterviewStart From 28-08-2024
Admit CardNotify later
Exam DateNotify later
Important Dates Table

Age Limit

AFMS Medical Officer Recruitment 2024 के लिए दिनांक 31 दिसंबर 2024 को जो Candidate MBBS Degree है उनकी उमर 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, उनका जन्म 02 जनवरी 1995 तक का होना चाहिए जबकि PG Degree वालो के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है और उनका जन्म 02 जनवरी 1990 के दिन तक ही मान्य है। अगर आप भी इस बीच में आते है तो आप भी योग्य है AFMS Medical Officer Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते है।

QualificationAge
MBBS30 Year
PG35 Year
Age Limit Table

Age Relaxation

पिछड़ा वर्ग और ST/SC वर्ग को ही आयु सीमा में छूट दी गई है। पिछड़ा वर्ग को उम्र में 03 साल की तो ST/SC को 05 साल की छूट दी गई है।

Qualification

अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से PG या MBBS की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अपनी ट्रेनिंग या कहे तो इंटर्नशिप पूरी करी तथा किसी भी SMC/MCI के साथ पंजीकरण हो।

Fees

आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए सामान्य है। सभी को मात्र 200 रूपये भुगतान करने होगे। और यह शुल्क केवल Net Banking, Credit Card और Debit Card के माध्यम से ही स्वीकार किए जायेगे।

Selection Promotion

  • अभ्यर्थियों का Selection दो चरणों में होगा लेकिन उसके पहले उनका नाम इंटरव्यू के लिए Shortlisting होता है यह अनिवार्य है।
  • इसके बाद आपका Interview होगा जो की अगस्त सितंबर के महीने में ARMY HOSPITAL DELHI में होगा।
  • अगर आपका पहली बार होगा तो आपको लगे किराया खर्च दिया जायेगा।
  • इसके बाद आपका Physical और Medical Standards देखे जायेगे।
  • अगर आपको यह पर फिट Approved कर दिए जाते है तो ही आप आगे की प्रक्रिया में सामिल होगे।

How To Apply

  • आवेदन करने के लिए आपको ARMED FORCES MEDICAL SERVICES की Official Website पर जाना होगा।
  • Medical Officer Recruitment वाले ऑप्शन को चुनना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • नए पेज खुल जाने पर आपको अपनी सारी जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज को सलग्न करके आवेदन को Submit कर देना है।

Documents

  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • दसवीं कक्षा के प्रमाणपत्र की स्कैन की गई कॉपी
  • एनईईटी पीजी परीक्षा स्कोर कार्ड
  • इंटर्नशिप समापन प्रमाणपत्र
  • हस्ताक्षर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *