दिल्ली विकास प्राधिकरण मे नयी भरती आयी है, जिसमे 10वी पास भी आवेदन कर सकते है। DDA Vacancy 2024 का नोटिफिकेशन 27 मार्च को BROADCAST ENGINEERING CONSULTANTS INDIA LIMITED द्वारा जारी किया है, जिसमे 66 पदो के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा।
DDA Vacancy 2024 मे Multi Tasking Staff और staff Car Drivers के लिए आवेदन भरे जाएगे। आवेदन 29 मार्च से भरना शुरु हो चुके है, जिसके लिए अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2024 रखी गयी है। आवेदन का शुल्क ST, SC के लिए 351 रूपए है, और सामान्य, पिछड़ा वर्ग के लिए 850 रूपए रखा गया है।
DDA Vacancy Qualification & Experience
DDA Vacancy 2024 मे दो पदो के लिए आवेदन भरे जाएगे। जिसमे की न्यूनतम 10वी पास होना अनिवार्य है। पहला पद Multi Tasking Staff (MTS) का है। जिसकी लिए न्यूनतम 10वी पास होना चाहिए। और अगर आप Experienced Candidates है तो आपको इसका लाभ मिल सकता है।
दूसरा पद है Staff Car Drivers का जिसके लिए भी आपको कम से कम 10वी तक पास होना चाहिए। साथ ही आपको 08 साल का Driving Experience होना चाहिए, वो भी दिल्ली के रोड और ट्रैफिक को अच्छे से समझे जिससे की किसी तरह से समस्या का सामना ना करना पड़े। साथ हे आपको जीपीएस चलना भी आना चाहिए।
DDA Vacancy 2024 Age Limit
- DDA VACANCY 2024 के लिए कम से कम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
- MTS के लिए उम्र 01/01/2024 को आवेदनकर्ता कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए और अधिकतम आयु 45 वर्ष तक रखी गयी है।
- Staff Car Drivers के लिए 01/09/2023 को उम्र 63 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
DDA Vacancy Application Fees
DDA VACANCY 2024 की आवेदन शुल्क वर्ग के हिसाब से लग रही हैं सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग के लिए 850 रूपए शुल्क लग रहा है, और महिलाओ को भी इतना हे शुल्क भुगतान करना होगा जबकि अन्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 351 रूपए रखा गया है।
DDA Vacancy Selection Process
भर्ती मे अभ्यर्थियों का चयन उनके मेहनत से दिये हुए लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के परिणामो के आधार पर किया जायेगा।
DDA Vacancy आवेदन प्रक्रिया
DDA VACANCY 2024 मे आवेदन ऑनलाइन भरे जाएगे। DDA VACANCY 2024 मे आवेदन करने से पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ना है और अपनी योग्यता के तौर पर आवेदन करना है।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको BECIL’S की Website:- www.becil.com पर जाना होगा
उसके बाद आपको Career सेक्शन मे जाना है।
इसके बाद आपको Registration Form पर अपनी सारी जानकारी जो आवेदन मे दिया होगा उनको भरना है।
आपको फॉर्म भरने के बाद Application Fees भरनी होगी। जिसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा।
आपको अपना आवेदन का प्रिंटआउट भी निकाल लेना है, जो की आपके सिलेक्शन प्रोसेस मे काम आएगा।
DDA Vacancy निर्देश
फॉर्म भरने से पहले सभी जानकारी को अच्छे से भरे क्युकी आवेदन मे सुधार नहीं होगा।
अगर योग्य हो तो ही आवेदन करे क्युकी आवेदन मे गलती हुई तो आपका आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जायेगा।
आवेदन शुल्क किसी भी तरह से Refund नहीं होगी।
Article | DDA VACANCY 2024 |
Post Name | MTS,Staff Car Drivers |
Vacancy | BROADCAST ENGINEERING CONSULTANTS INDIA LIMITED |
Post Number | 66 |
Apply Mode | Online |
Start Date | 29/03/2024 |
Last Date | 03/04/2024 |
Notification Link | Click here |
Official Link | https://becilregistration.in/ |
Read More: Oneplus Ace 3 Pro: Gaming Features & Full Specifications