Haryana Police MAP Recruitment 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने Haryana Police MAP Constable पदो के लिए एक अधिसूचना 8 मार्च को जारी किया था जिसमे इच्छुक अभ्यार्थी अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से 1 अप्रैल से लेकर 1 मई तक भर सकते है। जिसके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। आवेदन करने के लिए HSSC के अधिकारिक पोर्टल मे जाकार अपना आवेदन ऑनलाइन भरना होगा।

उमीदवारों को अधिसूचना को सावधानी पूर्वक पढ़े वा इसकी समीक्षा करे , मापदंड को सही से पूरा कर रहे है, तथा इसके बाद ही अपना फॉर्म भरे जिससे की आवेदन निरस्त ना हो।

Haryana Police MAP Constable Recruitment 2024 Overview

Haryana Police MAP Recruitment 2024
Name of Recruitment OrganizationHaryana Staff Selection Commission (HSSC)
Address & ContactBays No. 67-70, Sector-2, Panchkula, Pin-134151, Haryana
Phone +91-172-2566597
Helpline No18005728997 on all working days from 9:00 A.M. to 5:00 P.M
Notification Date08/03/2024
Name of RecruitmentHSSC Haryana Police MAP Constable Recruitment 2024
Title of the ArticleHaryana Police MAP Constable Recruitment 2024
Name of PostConstable (Mounted Armed Police)
Total Number of Vacancies66 Vacancies
Type of ArticleVacancy
Who can ApplyIndian Citizen
Eligibility CriteriaRead the full Article
Apply ModeOnline
Starting Date to Apply Online01/04/2024
Closing Date to Apply Online01/05/2024 (11:59 PM)
Official Websitehssc.gov.in
Overview Table

Haryana Police MAP Recruitment 2024 Age Limit

Haryana Police MAP Recruitment 2024 Age Limit
Haryana Police MAP Recruitment 2024 Age Limit

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती मे आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। और साथ ही अनुसूचित जाति,पिछड़ा वर्ग और कमजोर वर्ग के उमीदवारो को आयु सीमा मे छुट दी जाएगी।

Haryana Police MAP Recruitment 2024 Eligibility

हरियाणा पुलिस मे आवेदन करने से पहले आपको Haryana Police MAP Recruitment 2024 की पात्रता को देखना चाहिए। उनके निर्देशों को जाचना चाहिए। और आपकी उम्र 18 से अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक मे हिंदी या संस्कृत विषय के साथ 10+2 मे पास होना चाहिए। अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के मापदंडो को पूरा करना चाहिए। Total – 66 Posts

Post NameQualification
Constable (Mounted Armed Police)i) 10+2 Pass
ii) Matric with Hindi or Sanskrit
Eligibility Table

Haryana Police MAP Recruitment 2024 Details of Post

Haryana Police MAP Recruitment 2024 Details of Post
Haryana Police MAP Recruitment 2024 Details of Post

हरियाणा पुलिस ने कांस्टेबल पद के लिए Official Website पर Notification जारी किया था जिसमे 66 पद पुरुष घुड़सवार सशस्त्र पुलिस के लिए रिक्त है। इन्हे इस तरह से अलग अलग श्रेणी मे वितरित किया गया है।

CategoryNumber of Posts
Gen24
SC11
BCA8
BCB5
EWS7
ESM-GEN5
ESM-SC2
ESM-BCA2
ESM-BCB2
Number of Posts Table

Haryana MAP Constable Pay Scale

Post NamePay
Constable (Mounted Armed Police)Rs. 21700/- (Level: 3)
Pay Scale Table

Haryana Police MAP Recruitment 2024 Application Process

अगर आप भी इस भर्ती के लिए उत्सुक है या फिर आवेदन करना चाहते है तो आप इसका आवेदन ऑनलाइन भर सकते है, जिसकी लिंक 1 अप्रैल से सक्रिय हो गयी है। इसके लिए आपको नीचे दिये हुए क्रम के अनुसार अपना आवेदन कर सकते है।

  • हरियाणा MAP Constable की वेबसाइट पे जाये।
  • haryana MAP Constable के लिए Apply लिंक पर क्लिक करे।
  • मांगे गये विवरण को भरे और पंजीयन प्रक्रिया पूरी करे।
  • Haryana MAP Constable का आवेदन भरे।
  • सभी दस्तावेज जो मागे गये है, उन्हे स्कैन करे और जाचे की सभी निर्धारित प्रारूप मे Upload हो।
  • Application Fees भरे।
  • आखरी चरण मे आबेदन जमा करके उसका प्रिंटआउट निकाल ले।

Haryana Police MAP Recruitment 2024 Documents

  • Matriculation Certificate
  • Photograph
  • Signature
  • Higher Qualification
  • Haryana Bonafide Resident Certificate
  • Equivalence Certificate
  • EWS Certificate
  • Declaration Certificate

Haryana Police MAP Recruitment 2024 Fees

Haryana MAP Constable के आवेदन के लिए किसी भी उमीदवारों को किसी प्रकार की कोई शुल्क जमा करने की आवश्य्कता नहीं है। यह आवेदन निशुल्क है।

Selection Process

  • Common Eligibility Test
  • Physical Measurement Tere
  • Physical Screening Test
  • Knowledge Test
  • Riding Skills Test

Haryana Police MAP Recruitment 2024 Important Date

  • Haryana Police MAP Recruitment 2024 Date Of Publication 08/03/2024
  • Haryana MAP Constable Application Start Date 01/04/2024
  • Haryana MAP Constable Last Date For Submission of Application 01/05/2024

Important Link

  • Official Website – hssc.gov.in
  • Official Notification-
  • Apply Online-

Read More: Nit Calicut Recruitment 2024: Vacancy Notification Out

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *