राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने आज दिनांक 27 अप्रैल को एक विज्ञापन जारी किया जिसमे High court Bharti 2024 में असिस्टेंट और लाइब्रेरी रिस्टोर की रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। जिसकी अंतिम तिथि 18 मई है। High Court Bharti 2024 का आवेदन फॉर्म 29 अप्रैल से शुरू हो जायेगे।

इसके लिए कोई भी योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आपको दो साल तक परिवीक्षाकाल की अवधि में रखा जाएगा। High Court Bharti 2024 की पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से दी गई है। पोस्ट को पूरा पढ़े।

BoardHigh Court of Rajasthan
Postअसिस्टेंट और लाइब्रेरी रिस्टोर
Post Number34 Vacancy
Form Start29 April 2024
Last date18 May 2024
Notification PDFDownload
Official Websitewww.hcraj.nic.in
High Court Bharti 2024 Table

High Court Bharti Minimum Age

उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए और यह आयु 01/01/2025 के अनुसार होनी चाहिए।

आयु सीमा में सरकार की नियमो के अनुसार छूट दी जाएगी। जिसकी जानकारी नीचे दी हुई है

  • एसटी/एससी वर्ग को 05 साल की छूट दी गई है।
  • NCC कैंडिडेट को 03 साल की छूट दी हुई है।
  • Ex-serviceman को 50 साल तक आवेदन करने की छूट है।
  • विकलांग उम्मीदवारों को 05 साल की आयु में छूट मिलेगी।

High Court Bharti Qualification

उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त University से Graduation और Library विज्ञान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। या फिर इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।

High Court Bharti 2024 Last Date

High Court Bharti 2024 Last Date
High Court Bharti 2024 Last Date

Online आवेदन करने की तिथि 29 अप्रैल दिन सोमवार से दोपहर 01 बजे से लिंक एक्टिव हो जायेगी। जिसमे आप आवेदन कर सकते है, और आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई दिन शनिवार तक है। इसके बीच आप कभी भी आवेदन कर सकते है। 18 मई शाम 05 बजे के बाद Link Deactivate हो जायेगी इसके बाद किसी भी तरह से आवेदन नहीं भरे जाएंगे।

High Court Bharti Examination Fees

आवेदन शुल्क सभी वर्ग के लिए अलग अलग है। सामान्य वर्ग और अन्य राज्यो के आवेदको के लिए परीक्षा शुल्क 750 रूपये है। राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 600 रूपये है। साथ ही दिव्यांगजन अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के आवेदक और भूतपूर्व सैनिक के लिए परीक्षा शुल्क 450 रूपये है।

ऑनलाइन आवेदन के साथ पेमेंट की अंतिम तिथि 29 मई शाम 05 बजे तक है। परीक्षा शुल्क CSC, Net Banking या Debit/ Credit Card से भी कर सकते है। परीक्षा शुल्क किसी भी तरह वापस नहीं होगी।

High Court Bharti Salary

अगर आप इस पद के लिए चुने जाते है तो शुरू के 2 साल तक आप Probationer Trainee के रूप में रहेंगे, जहा आपको 14,600 रूपये फिक्स प्रतिमाह सैलरी मिलेगी। अगर आप इसे अच्छे से पूर्ण करते है तो आपको पे मैट्रिक्स लेवल संख्या L 05 के अनुसार आपको 20,800 से 65,900 रूपये तक वेतन मिलेगा।

Rajasthan High Court Bharti Jodhpur Post Detail

Rajasthan High Court Jodhpur Post Detail
Rajsthan High Court Jodhpur Post Detail

आपको बता दे की Rajasthan High Court Bharti 2024 में कुल 34 रिक्त पद है। जिसमे 3 पोस्ट Refrence Assistant की है और 31 पद Library Restorer के लिए है। इन सभी पदों को वर्ग में बाट दिया है जिसकी जानकारी नीचे तालिका में दी गई है।

Name Of PostTotal no. of Vacant PostGeneralEwsScStObcMbcPersons With Benchmark Disabiities
Refrence Assistant33
Library Restorer3114343611
LD-CP
Rajasthan High Court Bharti Jodhpur Post Detail Table

Disqualification For Appointment

  • अगर आप की एक या एक से ज्यादा पति या पत्नी जीवित है, तो आप आप इस पद के लिए पात्र नहीं है।
  • कोई भी उम्मीदवार नियुक्त नहीं किया जायेगा। जिसमे अपनी शादी के समय दहेज लिया हो तो आप इसके लिए पात्र नहीं हो।
  • यदि आप शादीशुदा है और आपके 02 से ज्यादा बच्चे है तो आप इस पद के लिए किसी भी तरह से पात्र नहीं है।

Read More: Food Vibhag Vacancy 2024: खाद्य सुरक्षा विभाग ने लाया ढेर सारी भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *