Hindu Nav Varsh 2024 सनातन धर्म के पाँचांग के अनुशार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि को आरंभ होता है। Hindu nav varsh 2024 का आयोजन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि, यानी 9 अप्रैल 2024 को होगा। इसी दिन से चैत्र नवरात्रि का भी प्रारंभ होता है उस दिन कलस स्थापना के साथ हे पहली नवदुर्गा माँ शैलपुत्री की नहीं पूजा होगी यह एक परंपरागत पर्व है जो भारत में विभिन्न रूपों में मनाया जाता है। इस दिन लोग परिवार और दोस्तों के साथ खुशियों का त्यौहार मनाते है नए संकल्प के साथ नए नए आरम्भ का स्वागत करते है।
Hindu Nav Varsh 2024 Date
हिंदू नववर्ष 9 अप्रैल 2024 से शुरु हो रहा है, Hindu Nav Varsh के दिन महाराष्ट्र मे गुड़ी पड़वा, गोवा और केरल मे कोकणी समाज के लोग संवतसर पड़वो कश्मीर मे नवरेह, सिंधी समाज के लोग चेती चंड का पर्व, कर्नाटक मे युगादि, मणिपुर मे सजिबु नौगमा पानबा का पर्व मनाते है।
Hindu Nav Varsh 2024 कौन सा संवत्सर है
शास्त्रों मे कुल 60 संवत्सर बताये गये है हिंदू नववर्ष संवत पर आधारित है इस साल विक्रम संवत 2081 शुरु हो जाये गा, नव संवत्सर को क्रोधी नाम से जाना जाये गा।
हिंदू नववर्ष के महत्व
हिंदू नववर्ष का आरम्भ ही नवरात्रि से होता है पहले दिन हे मा दुर्गा की पूजा होती है शुभ मुहूर्त मे कलस स्थापना बहोत मंगलकारी होता है, सनातन मे मान्यता है इससे साल भर सुख समृद्धि का वास होता है, जीवन की समस्यों का विनाश होता है। जीवन की सभी समस्या समाप्त हो जाती है।
Must Read: Upcoming Mobiles Under 20000: ये Smart Phone कर रहे है कमाल, Features देख लोग हो रहे हैरान
हिंदी कैलेंडर के 12 महीनों के नाम
हिंदू नववर्ष का पहला महीना चैत्र होता है। हिंदी कैलेंडर चैत्र माह से शुरू होकर फाल्गुन माह तक चलता है. इसमें 12 माह आते है।
- चैत्र
- वैशाख
- ज्येष्ठ
- आषाढ़
- सावन या श्रावण
- भादो या भाद्रपद
- आश्विन या क्वार
- कार्तिक
- अगहन या मार्गशीर्ष
- पौष
- माघ
- फाल्गुन
Hindu Nav Varsh 2024 Quotes In Hindi
- “नव वर्ष का आगमन, नये सपनों की आवाज।”
- “नव वर्ष की शुरुआत, नई उम्मीदों के साथ।”
- “नव वर्ष में नई धूप, नई छाँव, नया साथ।”
- “नव वर्ष की आने वाली धमाकेदार खुशियों से भरपूर हो।”
- “नव वर्ष के प्रारंभ में नए संभावनाओं का स्वागत करें।”
- “नव वर्ष के आगमन के साथ, नया सपना, नया संघर्ष।”
- “नव वर्ष में नई मिट्टी, नया साथ, नयी उम्मीदें।”
- “नव वर्ष के आगमन के साथ, नए दिनों की खुशबू महके।”
- “नव वर्ष का प्रारंभ, नई चुनौतियों का स्वागत।”
- “नव वर्ष के संदेश के साथ, नए सपनों का सफर शुरू करें।”
Hindu Nav Varsh 2024 Wishes In Hindi
- इस हिंदू नववर्ष पर आपको ईश्वर की कृपा, संपत्ति और खुशियों की विशेष शुभकामनाएं। नववर्ष की ढेरों शुभकामनाएं!
2. आपको नए आरंभों, आध्यात्मिक विकास और अंतहीन अवसरों से भरा वर्ष मिले। हिंदू नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं!
3. ज्ञान की रोशनी आपको सफलता और संपूर्णता की ओर गाड़े। नववर्ष की ढेरों शुभकामनाएं!
4. हम इस नए सफर पर चलते हैं, जीवन की सुंदर क़िताबों का स्वागत करते हैं। हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं!
5. आइए, नई शुरुआत को खुले दिल और मन से स्वागत करें, जीवन की सुंदरता को गले लगाते हैं। नववर्ष की ढेरों शुभकामनाएं!
6. इस पवित्र अवसर पर आपकी जिंदगी को नई ऊर्जा, सकारात्मकता और सामंजस्य से भरा जाए। हिंदू नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं!
7. यहाँ एक ऐसे वर्ष की ओर शुभकामनाएं जिसमें प्यार, हँसी और अनभूत यादें हों। नववर्ष की ढेरों शुभकामनाएं!
8. भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की पवित्र आशीर्वादों से आपको धन, स्वास्थ्य, और खुशियों से भरपूर नववर्ष मिले। हिंदू नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं!
9. जब हम एक नए साल का आगमन मनाते हैं, तो आप प्यार, शांति और समृद्धि से घिरे हों। नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं!
10. आने वाले वर्ष आपकी सहनशीलता, ताकत, और अथक श्रद्धा का साक्षी हो। हिंदू नववर्ष की ढेरों शुभकामनाएं!
इन शुभकामनाओं को अपने रिश्तों के अनुरूप व्यक्त करें और हिंदू नववर्ष के लिए अपनी दिल से शुभेच्छाओं को प्रकट करें।
FAQ (Frequently Asked Question)
Q – हिंदू कैलेंडर कितना पुराना है।
सुभाष काक के अनुसार हिंदू कैलेंडर ग्रीक इतिहासकारों द्वारा मौर्य राजाओं का वर्णन करते हुए एक कैलेंडर का ज़िक्र किया जिसकी उत्पत्ति 6676 ईशा पूर्व मे हुई थी, जिसे सप्तृषि कैलेंडर के नाम से जाना जाता है।
Q – विक्रम संवत 57 साल आगे क्यू है।
विक्रम संवत का आरंभ 57 ईस्वी पूर्व हुआ था इसलिए हिंदू विक्रम संवत अंग्रेजी कैलेंडर के वर्ष से 57 वर्ष आगे चलता है।
Q – सबसे बड़ा हिंदू देश कौन सा है।
अगर कुल आबादी की प्रतिशत के हिसाब से देखे तो सबसे बड़ा देश नेपाल है जिसकी 81.19 फीसदी आबादी हिंदू है। जो हिंदू धर्म का पालन करते है।