ICICI बैंक ने 12 वी पास के लिए ICICI Bank DSA Vacancy निकाली है,जिसमे 45 पद पर भर्ती होगी। जिसके फॉर्म 06 अप्रैल से भरना शुरु हो गये है। और 25 मई तक इसके आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएगे।

आपको बता दे की यह भर्ती NUVOCO VISTAS CORPORATION LIMITED कर रही है। यह एक प्राइवेट ऑर्गनाईजेशन है। जो आईसीआईसीआई बैंक के लिए DSA पद के लिए 45 रिक्त पदो के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित की है। इसके लिए न्यूनतम 12वी पास होना अनिवार्य है। अगर आप इक्छुक है तो आपकी उम्र 18 से 30 के बीच होनी चाहिए।

इसकी सैलेरी 15,000 से 28,000 रुपये महीना होगी। इसके लिए कोई भी महिला या पुरुष दोनो आवेदन कर सकते है,साथ ही आपको कुछ स्किल आनी चाहिए जैसे कम्प्यूटर की जानकारी होनी चाहिए। आगे पोस्ट मे आपको ICICI BANK DSA VACANCY की पूरी जानकारी विस्तार से नीचे देख सकते है।

ICICI BANK DSA Vacancy Overview

ICICI BANK DSA Vacancy
ICICI BANK DSA Vacancy
DetailsInformation
Organization NameNUVOCO VISTAS CORPORATION LIMITED
Post NameDSA (Direct Selling Agent)
Advertisement NumberNot specified
Mode of ApplicationOnline
Total Vacancy45
Salary15000 – 28000
Job LocationAll India
ICICI BANK DSA Overview Table

ICICI BANK DSA Vacancy Post Details

Post NameTotal PostQualification
DSA4512th Pass
ICICI BANK DSA POST DETAILS Table

ICICI BANK DSA Vacancy Age Limit

अगर आप भी इक्छुक है, ICICI BANK DSA VACANCY के लिए तो आपकी उम्र न्यूनतम 18 वर्ष हो और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। या फिर आपका जन्म 05/04/1994 से 05/04/2006 के मध्य का होना चाहिए। उम्र की गिनती 05/04/2024 से होगी। तो ध्यान रहे अगर आप भी आवेदन करना चाहते है तो आपकी उम्र हो तभी करे अन्यथा आपका आवेदन मान्या नहीं होगा।

ICICI BANK DSA Vacancy Qualification

यदि आप 12वी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से पास है। और यह किसी भी विषय से हो सकता है। इसमे किसी खास विषय से हो ऐसा अनिवार्य नहीं है। साथ मे आपसे Bsaic Computer नॉलेज होना चाहिए। और आपका Communication अच्छा होना चाहिए। अगर आप के पास ये सब है तो आप भी ICICI BANK DSA VACANCY मे आवेदन कर सकते है।

ICICI BANK DSA Vacancy Application Fees

यह आवेदन पूर्ण रूप से सभी वर्ग के अभ्यार्थी के लिए निशुल्क है। चाहे आप सामान्य वर्ग से हो या फिर आदिवासी हो सभी के लिए निशुल्क है।

ICICI BANK DSA Vacancy Selection Process

आवेदन करने के बाद भर्ती होने के लिए आपको लिखित परीक्षा देनी होगी। और आप पास होते है तो आपका Documents Verification होगा, जिसमे आपके सभी डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी इसके बाद आपका Medical Examination होगा जो की बताये गा आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ है या नहीं ।

ICICI BANK DSA Vacancy Salary

अगर आप इस पद के लिए चुने जाते है तो आपको बता दे इसमे आपको न्यूनतम 15,000 रुपये और अधिकतम 28,000 रुपये हर महीने मिलेंगे। और यह आपके पद के ऊपर निर्भर है, की आपको कितनी रुपये मिलेंगे।

Vacancy Details

DetailsInformation
Organization NameICICI Bank
Post NameDSA (Direct Selling Agent)
Total Experience (in years)0 – 1
Job LocationAll India
Key SkillsData Entry, KYC Verification, Banking, Operator
Nature of JobFull Time
Salary₹15,000 – ₹28,000 per month
Salary/Wage TypeMonthly
Available to Join in (in Days)5
Gender PreferencesAny
Category PreferencesGEN, OBC, OTH, SC, ST
Ex-Servicemen PreferredNo
Number of Openings45
ICICI BANK DSA Details Table

Important Dates

Important Dates
Important Dates
EventDate
Apply Date06/04/2024
Last Date25/05/2024
Exam DateNotify Later
Important Dates Table

ICICI BANK DSA Apply Now

Apply Now – Click Here

Must Read: SSC CHSL Recruitment 2024: Age Limit & Higher Salary

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *