Indian Coast Guard Bharti 2024 जैसे नाम से ही स्पष्ट है कि यह भर्ती Indian Coast Guard की भर्ती के लिए Article है जिसमे आपको सारी जानकारी दी जाएगी की Indian Coast Guard Bharti 2024 के लिए जरूरी बाते क्या है।
Indian Coast Guard Bharti 2024
देश के समुद्री तट की निगरानी करने वाले Indian Coast Guard में यांत्रिक और नाविक पदों के लिए 10वी, 12वी पास के लिए भर्ती निकाली है। जिसमे सभी आवेदन कर सकते हैं। Indian Coast Guard Bharti 2024 का आवेदन 13 जून से भरना आरंभ हो गया है। जो 03 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे। अगर आप भी इच्छुक है तो बताई गई अंतिम Date से पहले आवेदन कर सकते है। आपको बता दे की इन पदों पर भर्ती Coast Guard एनरोल्ड Personal Test (CGPT) के माध्यम से होगा।
Indian Coast Guard Vacancy Important Dates
- Start Date – 13/06/2024
- Last Date – 03/07/2024
- Fees Payment Last Date -03/07/2024
- Admit Card – Notify soon
- Exam Date – September 2024
Fees Details
आवेदन पत्र भरने के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित है। जो की सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और EWS के लिए 300 रूपये शुल्क है। जबकि ST SC ke लिए यह आवेदन पूर्ण रूप से निशुल्क है।
Indian Coast Guard Age Limit
Indian Coast Guard Bharti 2024 के लिए दो पदों नाविक और यांत्रिक के लिए आवेदन लिया जा रहा है, जिसके लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 22 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा का आकलन 1 मार्च 2003 के अनुसार किया जाएगा। इसका मतलब की अभ्यर्थी का जन्म 1 मार्च 2003 से 28 फरबरी 2007 के बीच का होना चाहिए।
Post Description
Join Indian coast guard 320 पदों के लिए नाविक GD, नाविक DB और यांत्रिक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इच्छुक लोग जो की सभी मापदंडों को पूरा करते है वह सभी Indian Coast Guard Vacancy के लिए आवेदन कर सकते है।
Education Qualification
जो भी आवेदन करना चाहते है वह भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी की परीक्षा गणित और Physics Subject से पास हो वह सभी Indian Coast Guard Vacancy का आवेदन भर सकते है।
Physical Standard
Indian Coast Guard में नाविक और यांत्रिक पदों के लिए शारीरिक परीक्षण होगा जिसमे हम इस तरह समझ सकते है। विवरण के अनुसार उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। और सीना का न्यूनतम फुलाई 5 Cm होनी चाहिए। तथा दौड़ 1600 मीटर की होगी जिसके लिए 7 मिनट में दौड़ पूरी करनी होगा। साथ ही 10 पुशअप करना होगा और 20 बार बैठक करना होगा।
Required Documents
- 10th Marksheet
- 12th Marksheet
- Address Certificate
- Aadhar Card
- PAN Card
- Passport Size Photo
- Signature
Selection Mode
- Written Exam
- Pet/pst Merit list
FAQ (Frequently Asked Question)
Indian Coast Guard की सैलेरी कितनी होती है।
Indian Coast Guard की salary पद के अनुसार इस तरह है। Navik (Genral Duty) और Navik (Domestic Branch दोनो पदो की वार्षिक सैलेरी 2,50,000 से 3,00,000 तक होती है। यांत्रिक पद की सैलेरी वार्षिक 3,00,000 से 3,50,000 रुपये तक होती है।
Indian Coast Guard के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है।
Indian Coast Guard की वेकन्सी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 03 जुलाई है।
क्या Indian Coast Guard सरकारी नौकरी है क्या?
हा यह एक सरकारी नौकरी है, जो की रक्षा मंत्रलाय के अंदर आती है।
Read More: Kalki 2898 AD Trailer Review: Didn’t Expect This!