Indian Navy Civilian INCET Recruitment: भारतीय नौसेना ने भारतीय नौसेना सिविलियन प्रवेश परीक्षा – 01/2024 के माध्यम से विभिन्न कमांडो पर ग्रुप “B” (एनजी ) और ग्रुप “C” पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है।

आवेदन की प्रक्रिया सूचना अनुसार 20 जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगी आवेदन करने के लि‍ए आधिकारिक वेबसाइट Indianavy.gov.in पर जाकर कर सकते है।

Overview

Indian Navy Civilian INCET Recruitment 2024
Indian Navy Civilian INCET Recruitment 2024
BoardINDIAN NAVY
CategoryVacancy
Job Location All India
Post Name INDIAN NAVY INCET
Total Post741
Application Mode Online
Start Date20 July 2024
Last Date02 August 2024
Official NotificationDOWNLOAD PDF
Official Website Indianavy.gov.in
Overview Table

Indian Navy Civilian INCET Recruitment Vaccancy 2024

सभी उम्मीदवारों के लिए एक विशेष सूचना भारतीय नौसेना ने भारतीय नागरिक टेस्ट परीक्षा INCET- 01/2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके तहत कमांडो पर अलग अलग पद “ग्रुप बी ” और “ग्रुप सी ” पदों के लिए भर्ती निकाली है।

जिसमें कुल 741 रिक्तियां दिया गया है आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम प्रकिया 2 अगस्त 2024 तक आदेश अनुसार निर्धारित किया गया है।

सभी इच्छुक उम्मीदवार जो भारतीय नौसेना में रुचि रखते हैं वे Indian Navy के अधिकारिक वेबसाइट Indiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Important Dates

EventDate
Start Date20-07-2024
Last Date02-08-2024
Fees Payment Last Date02-08-2024
Admit CardNotify Later
Exam DateNotify Later
Important Dates

Read More: Indian Post GDS Recruitment 2024: सुनहरा अवसर

Eligbility

Age Limit

भारतीय नौ सेना सिविलियन पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष हैं और अधिकतम आयु सीमा 25, 27, 30 वर्ष नियम अनुसार दिया गया है आयु सीमा की गणना 2 अगस्त 2024 ( 02/08/2024) को आधार मानकर किया जाएगा।

Minimum Age 18 Years
Maximum Age30 Years
Age Limit Table

Age Relaxtion

इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में विशेष रूप से छूट दिया गया है।

CategoryAge Relaxtion
ST/SC05 Years
OBC03 Years
PwBDs10 Years
ESM03 Years
Age Relaxtion

Qualification

Name of PostQualification
Pest Control Worker10th Pass
Tradesman10th Pass + ITI
Cook10th Pass + 1 Year of Experience
Multi Tasking Staff10th Pass + ITI
Fireman12th Pass + Basic Fire Fighting Course
Draughtsman10th Pass + 2-Year ITI Diploma
Fire Engine DriverHeavy Motor Vehicle Driving License + 12th Pass
ChargemanB.Sc + Chemical Engineering Diploma
Scientific AssistantB.Sc + 2 Years of Experience
Qualification Table

Fees Details

Indian Navy Civilian INCET Recruitment 2024 के सिविलियन पदों के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों का कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क रखा गया है सामान्य वर्ग और OBC , EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को 295/- रुपए का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा जबकि अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस निशुल्क दिया गया है।

Category Fees
UR/OBC/EWS295/-
Other Category0/-
Fees Details Table

Post Details

CategoryNumber of Posts
Chargeman (Ammunition Workshop)1
Chargeman (Factory)10
Chargeman (Mechanic)18
Scientific Assistant4
Draughtsman (Construction)2
Fireman444
Fire Engine Driver58
Tradesman Mate161
Pest Control Worker18
Cook9
Total741
Post Details Table

Indian Navy Civilian INCET Selection Process

आवेदन के बाद भर्ती के लिए उम्मीदवारों को चयन होने के लिए सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा जो की Indian Navy के अनुसार होगा।

उसके बाद आपका शारीरिक प्रशिक्षण फिर आपका मेडिकल टेस्ट होगा, इन सब को आप पूर्ण रूप से पर करते है तो फिर आपको दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा इसके बाद ही आपका चयन होगा।

Physical Test केवल ड्राइवर और फायरमैन पद के लिए होगा अन्य किसी भी पद के लिए आपको ये टेस्ट देने की कोई जरूरत नहीं होगी।

Indian Navy Civilian INCET Salary

Indian Navy Civilian INCET ग्रुप B और ग्रुप C भर्ती में पद के अनुशार आपको चयनित होने पर हर महीने आपको न्यूनतम 18,900 रुपए से लेकर अधिकतम 1,44,260 रुपए तक वेतन भुगतान किया जायेगा। और अधिक जानकारी के लिए जारी अधिसूचना को पढ़े।

Documents

  • आधार कार्ड
  • कक्षा 10वीं
  • कक्षा 12वीं की
  • BSC मार्कशीट
  • आईटीआई डिप्लोमा
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पद अनुसार आवश्यक डिग्री/डिप्लोमा
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर

FAQ (Frequently Asked Question)

INCET का फुल फॉर्म क्या है।

INCET का फुल फॉर्म INDIAN Naval Civilian Entrance Test होता है।

INCET एग्जाम क्या है।

इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट है। जो साल में 2 बार आयोजित किया जाता है, पहला जनवरी में और दूसरा जुलाई में होता है।

INCET में कितने बार एग्जाम दे सकते है।

INICET परीक्षा के कोई सीमा नहीं है। और ना ही कोई उम्र सीमा भी नही है। पात्रता आवश्यकता को पूरा करने के लिए उम्मीदवार MD, MS, MDS जैसे PG DEGREE में प्रवेश के लिए परीक्षा के लिए Online माध्यम से आवेदन कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *