भारतीय सेना में भर्ती आ गई है। अगर आप भी Indian Navy Recruitment 2024 का इंतजार कर रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है। आवेदन फॉर्म भरना शुरू हो गए है। Indian Navy Recruitment 2024 में कुल 40 पदो में भर्ती निकाली है।

जिसमे केवल 10+2 (B.TECH) के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है। आवेदन फॉर्म भरना शुरू हो गए है। और आखरी तिथि 20 जुलाई है।

Indian Navy Recruitment 2024 Overview

Indian Navy Recruitment 2024
Indian Navy Recruitment 2024
Post NameIndian Navy 10+2 B.TECH
CategoryApplication Mode
Total Vacancy40
Application ModeOnline
Start Date06/07/2024
Last Date20/07/2024
Official NotificationDownload PDF
Official Websitehttps://www.joinindiannavy.gov.in/
Indian Navy Recruitment 2024 Overview

Indian Navy Recruitment 2024 Full Details In Hindi

Indian Navy Recruitment 2024 के आवेदन फॉर्म भरने शुरू हो गए है। इसमें अविवाहित पुरुष या महिला उम्मीदवारों को ही आवेदन करने की आज्ञा है। अगर महिला उम्मीदवार गर्भधारण करती है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई करी जायेगी।

Indian Navy Recruitment 2024 के लिए आपको कम से कम 10th पास होना अनिवार्य है। आपकी आयु 16 साल 6 महीना। हो और शारीरिक रूप से स्वस्थ हो ।

आपका जन्म 02/07/2005 से 01/01/2008 के बीच का होना चाहिए तो ही आप Indian Navy Recruitment 2024 का आवेदन कर सकते है। अन्यथा आप अयोग्य है।

आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से भरे जायेगे। 20 जुलाई को अंतिम तिथि है इसके बाद किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होगे।

आप भी इच्छुक है तो आज ही अपने नजदीकी साइबर कैफे से अपना आवेदन भरे और Indian Navy Recruitment 2024 में नौकरी करने का अनुभव प्राप्त करे

Read More: UCO Bank Apprentice 2024: जल्द करें आवेदन

Post Details

indian Navy Recruitment 2024 के लिए कुल 40 पदो में भर्ती निकाली गई है। जिसमे महिलाओं के लिए 8 सीट आरक्षित है। कहा जाए तो 32 पद पुरुष और 8 पद महिलाओं के लिए है। यह पद Executive & Technical Branch के लिए है। आपको इन्ही पदो के लिए चुना जायेगा। इसके लिए आपकी उम्र न्यूनतम 16 साल 06 महीना होना अनिवार्य है।

Post Name Executive & Technical
Total Post 40
Male Candidate 32
Femal Candidate 08
Post Details Table

Age Criteria

Indian Navy Recruitment 2024
Indian Navy Recruitment 2024

आप भी आवेदन करना चाहते है तो आपको पता हो की Indian Navy Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा निर्धारित है। आपका जन्म 02 जुलाई 2005 से 01 जनवरी 2008 के बीच में होनी चाहिए। देखा जाए तो आपकी न्यूनतम आयु 16.5 साल हो और अधिकतम आयु सीमा 19 वर्ष होनी चाहिए। यही आयु सीमा का निर्धारण है।

Minimum Age16.5 Year
Maximum Age 19 year
Age Criteria Table

Education Qualification

उम्मीदवार को भारत सरकार से मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से संस्था से भौतिकी , रसायन विज्ञान और गणित विषय (PCM) में न्यूनतम 70% और अंग्रेजी में कम से कम 50% अंक के साथ बोर्ड या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है।

उम्मीदवारों को JEE MAIN 2024 की परीक्षा (BE/B.TEC) के लिए उपस्थित हुए है। 2024 के आधार पर Service Selection Board के लिए Call UP जारी किया जायेगा, इन पदो के लिए आवेदन कर सकते है।

Indian Navy Recruitment How To Apply

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Indian Navy की Website Indiannavy.gov.in पर जाना है।
  • Official Website में जाने के बाद अपने Qualification के अनुसार पद का चयन करना है।
  • चुनने के बाद आपको Apply Online पर click करना है। और अपनी सभी निजी जानकारी भरनी है।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदको को अपने Documents Upload करने होगे।
  • आवेदन भरने के बाद आपको प्रिंट आउट निकाल लेना है।

Documents

  • Birth Certificate
  • 10th class Marksheet
  • 12th Class Marksheet
  • JEE Main 2024 Score Card
  • Passport Size Color Photograph
  • Mobile Number 
  • E-mail Address

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *