इंडियन पोस्ट आफिस ने Indian Post GDS Recruitment 2024 ने Department of India Post के तहत ग्रामीण डाक सेवक के लिए 44,228 पद पर भर्ती निकाली है।

ग्रामीण डाक विभाग में रुचि रखने वाले अभ्यर्थी इंडियन पोस्ट जीडीएस के आधिकारिक वेबसाइट Indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Overview

Indian Post GDS Recruitment 2024
Indian Post GDS Recruitment 2024
OrganizationIndia Post
Category Vacancy
Post NameGarmin Dak Sevak
Job Location All India
Total Vacancy 44228
Application Mode Online
Application Form Start Date15/07/2024
Application Form Last Date 05/08/2024
Official Notification DOWNLOAD PDF
Official Website www.indiapost.gov.in
Overview Table

Indian Post Recruitment Vacancy 2024

सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि Department of India Post GDS ने ग्रामीण सेवक पद के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

  • ग्रामीण डाक सेवक में 44,228 पोस्ट पर भर्ती सूचना के अनुसार दिया गया है।
  • 15 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गया है और 5 अगस्त 2024 तक आवेदन प्रक्रिया निर्धारित किया गया है।
  • आवेदन कर्ता निर्धारित समय से पहले आवेदन कर सकते है ध्यान रहे इसके बाद का कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा।
  • Indian Post GDS Recruitment की संपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से विस्तार पूर्वक दिए गए है।

Indian Post GDS Recruitment Vacancy 2024 Post Details

Category Wise Post Details:-

CategoryPosts
General19,862
OBC8,024
SC5,941
ST4,842
EWS4,330
PWDA333
PWDB373
PWDC348
PWDDE125
Indian Post GDS Recruitment Vacancy 2024 Post Details Table

Read More: SBI Shishu Mudra Loan 2024: अपना बिज़नेस सपना करें साकार

State Wise Post Details

यह Vacancy पूरे भारत में निकली है। हर प्रदेश से सभी आवेदन कर सकते है नीचे टेबल के माध्यम से पोस्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते है, की किस प्रदेश में कितनी रिक्तियां है।

StatePosts
Andhra Pradesh1,355
Assam896
Bihar2,558
Chhattisgarh1,338
Delhi22
Gujarat2,034
Haryana241
Himachal Pradesh708
Jammu / Kashmir442
Jharkhand2,404
Karnataka1,940
Kerala2,433
Madhya Pradesh4,011
Maharashtra3,170
North Eastern2,255
Odisha2,477
Punjab387
Rajasthan2,718
Tamil Nadu3,789
Telangana981
Uttar Pradesh4,588
Uttarakhand1,238
West Bengal2,543
State Wise Post Details

Important Date

आवेदन भरने से लेकर आवेदन की आखरी तिथि और पेमेंट की सभी डेट को नीचे टेबल के माध्यम से समझ सकते है।

EventDate
Start Date15-06-2024
Last Date05-08-2024
Fees Payment Last Date05-08-2024
Correction DateNotify later
Admit Card ReleaseNotify later
Exam DateNotify later
Important Date Table

Indian Post GDS Required 2024 Fees Details

Indian Post GDS 2024 में ग्रामीण डाक सेवा विभाग पदों के लिए सभी कैटिगरी के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क है।

सामान्य वर्ग OBC, EWS के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा जबकि अन्य वर्ग ST, SC, PH वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस निशुल्क दिया गया है सभी वर्ग के महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में विशेष रूप से छूट दिया गया है।

General/OBC/EWS100/-
ST/SC/PH0/-
Female0/-
Indian Post GDS Required 2024 Fees Detail Table

Indian Post GDS Age Limit 2024

Department of India Post Office के पद के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए और अधिकतम उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए आवेदक कर्ता की आयु गणना 5 अगस्त 2024 ( 05/08/2024) को आधार मानकर किया जाएगा।

इसके अलावा विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में सरकारी नियम अनुसार छूट दिया गया है।

Minimum Age18 Year
Maximum Age40 Year
As On05/08/2024
Indian Post GDS Age Limit 2024

Education Qualification

  • GDS के लिए आपको भारत सरकार से मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड या संस्था से 10वी पास हो साथ ही जिसमे गणित और अंग्रेजी विषय हो।
  • आवेदनकर्ता को लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
  • कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
  • साइकिल चलाना आना चाहिए।

Document

अगर आप का नाम आ जाता है तो आपको Document Verification के लिए जाना होगा, जिसमे आपको नीचे दिए गए सभी जरूरी दस्तावेज लेके जाना अनिवार्य होगा और सभी दस्तावेज Original ले जाना होगा। साथ ही 2 प्रति Self-Attested फोटोकॉपी जिन्हे जमा करना होगा।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • अंकपत्र / मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • चिकित्सीय प्रमाण पत्र
  • स्कैन की गई फोटो
  • हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आईडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *