ITBP SI Translator Recruitment 2024: (ITBP) INDO TIBETAN BORDER POLICE भारत तिब्बत पुलिस द्वारा sub inspector हिन्दी अनुवाद की भर्ती का अधिसूचना जारी कर दिया है 28 जुलाई से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

सभी अभ्यर्थी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही करना सुनिश्चित किया गया है ITBP SI Translator Recruitment 2024 मैं आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Overview

ITBP SI Translator Recruitment 2024
ITBP SI Translator Recruitment 2024
Recruitment OrganizationIndo-Tibetan Border Police (ITBP)
Post NameHINDI TRANSLATOR
Total Post 17
Job Location All India
Application Mode Online
Start Date 28/07/2024
Last Date26/08/2024
SaleryRs. 35400- 112400/- (Level-6)
Official Website https://recruitment.itbpolice.nic.in
Overview Table

ITBP SI Hindi Translator Recruitment 2024 Full Detail

सभी भारतीय उम्मीदवारों के लिए एक विशेष सूचना ITBP भारत तिब्बत पुलिस ने हिन्दी अनुवाद भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है सभी अभ्यर्थी जो सब इंस्पेक्टर बनने का सपना पूरा करना चाहते है उनके लिए सुनहरा अवसर है।

आपको सूचित किया जाता है कि सब इंस्पेक्टर हिन्दी अनुवाद भर्ती के लिए कुल 17 रिक्तियां है 26 जुलाई 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और आवेदन की अंतिम प्रकिया 26 अगस्त सूचना के अनुसार निर्धारित किया गया है।

सभी उम्मीदवार ध्यान रखे आवेदन करने के लिए ITBP की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Important Dates

EventDate
Apply Start28 July 2024
Apply Last Date26 August 2024
Last Date Fee Payment 26 August 2024
Admit CardNotify later
Exam DateNotify later
Important Dates Table

Read More: Indian Navy Civilian INCET Recruitment 2024: सिविलियन स्टाफ की भर्ती शुरू

Eligibility

Age Limit

अगर आप भी आवेदन करना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए, की आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष के ऊपर और अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए।

अगर इस पोस्ट के लिए आवेदन करते है और पिछड़ा वर्ग में आते है तो आपको 3 साल की छूट मिलती है। और अगर हरिजन या आदिवासी वर्ग में आते है तो आपको आयु में 5 वर्ष तक की छूट मिलती है। और इसका फायदा लेने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होने अनिवार्य है।

Minimum Age 18 Years
Maximum Age 30 Years
Age Limit Table

Qualification

  • उम्मीदवार को आवेदन करने से पहले ये पता होना चाहिए की इसके लिए आपको भारत सरकार से मान्यता प्राप्त या यूजीसी से संबंधित विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी भाषा में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
  • इसके साथ ही उम्मीदवारों को हिंदी और इंग्लिश भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को हिंदी से अंग्रेजी या फिर अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करते आना चाहिए। और इसका प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को इस छेत्र में कम से कम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

ITBP SI Translator Recruitment Post Details

इस पद के लिए कुल 17 पदो पर भर्ती निकाली गई है जिसके आवेदन 28 जुलाई से भरे जायेगे।

आपको बता दे की इन सभी 17 पदो में से 3 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है। जिसको हम नीचे दिए टेबल के माध्यम से समझ सकते है।

GenderUREWSOBCSCST
Male51341
Female10110
Post Details Table

Fees

CategoryApplication Fee
Gen/OBC/EWSRs. 200/-
SC/ST/ESM/FemaleRs. 0/-
Fees Table

Salary

इसमें आपको शुरुआत से Level 6 के अनुसार आपको हर महीने 35400 रूपये से लेकर 112400 रुपए तक दिए जा सकते है। यह आपके काम के अनुसार निर्धारित होता है।

Selection Process

StageDescription
1Physical Test (PET & PST)
2Written Exam
3Document Verification
4Medical Examination
Selection Process Table

How To Apply

आवेदन करने से पहले Official Website में जारी अधिसूचना को पढ़े और देखे की आप आवेदन करने के लिए योग्य है या नही उसके बाद ही आवेदन करे।

  • इसके बाद recruitment.itpolice.nic.in में जाके Apply Online की Botton पर क्लिक करे।
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म को पढ़े और अपनी सभी जानकारी को अच्छे से भरे
  • आवेदन फॉर्म में मागे गए सभी जरूरी दस्तावेज को अपलोड करे।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करे।
  • और अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल ले।

FAQ (Frequently Asked Question)

ITBP का ट्रेनिंग कितने दिन की होती है।

इसकी ट्रेनिंग 44 हफ्तों की होती है। जिसके बाद ही परेड के लिए आप का चयन होता है।

ITBP SI के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।

पढ़ाई में आपको 10वी पास होना अनिवार्य है, साथ ही डिप्लोमा या ग्रेजुएशन होना अनिवार्य होता है। और संस्था को मान्यता होनी चाहिए।

ITBP का Full Form क्या होता है।

Indo-Tibetan Border Police यह इसका मतलब होता है। और यह Ministry Of Home Affairs भारत सरकार के अधीन होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *