Introduction

Kalki 2898 AD Trailer Review: पूरे 4 साल की मेहनत को सिर्फ 3 मिनट के ट्रेलर में दिखाना जिससे Public Theater आने को अभी से तैयार हो जाए। यह मिशन आसान नहीं होता, लेकिन जब आपकी फिल्म का Lead Actor, India का सबसे बड़ा Pan Star है तो Tension क्यों लेना Prabhas है ना But डर होना चाहिए Film सिर्फ बनानी नहीं चलानी भी है।

तो बॉस Kalki 2898 AD का सबसे Hype Trailer Finally Social Media पे Live जा चुका है और चारों तरफ Records की बारिश होने वाली है इस बात में Zero Doubt. मुझे कैसा लगा ट्रेलर इसका जवाब सुनकर काफी लोग शायद खुश नहीं होंगे वो फैसला आपका है आराम से पढ़ना।

Kalki 2898 AD Trailer Review
Kalki 2898 AD Trailer Review

पहले अच्छी वाली बातें नाग अश्विन ये Kalki 2898 AD के किंग मेकर हैं क्रेडिट शायद उतना मिलेगा नहीं लेकिन फिल्म अगर इतना न्यूज़ बना रही है तो रीजन यह बंदा है जब इस तरीके के पोस्टर से फिल्म के कैरेक्टर्स को Introduce किया गया तभी समझ आ गया नाग अश्विन कल्की के ट्रेलर से Compromise नहीं करने वाले हैं।

10 जून 2024 को कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जिससे पूरा इंडिया हिलेगा एंड कॉन्फिडेंस के साथ लिख सकते है। 100% सबके होश उड़ गए हैं जो वादा किया था वो पूरा किया है वर्ल्ड लेवल के विजुअल इफेक्ट्स जैसे आज तक किसी भी दूसरी इंडियन फिल्म में नहीं देखे होंगे।

ट्रेलर का एक-एक फ्रेम इस तरीके से क्रिएट किया है कि पॉज करोगे तो स्क्रीन के लिए नया वॉलपेपर मिल जाएगा। जैसे हॉलीवुड में क्रिस्टोफर नोलन की मूवीज का टिकट खरीद के हम लोग थिएटर में बैठते ही एक नई दुनिया में पहुंच जाते हैं ना ठीक वैसे ही नाग अश्विन ने खुद की अलग दुनिया क्रिएट कर ली है वो भी फ्यूचर में जाके ये काम सुनने में जितना आसान है करने में एकदम Impossible.

Kalki 2898 AD Trailer VFX Review

कल्की के सींस में डाले गए कलर्स भी आपसे Code Language में बातें कर रहे हैं। Blue For अच्छे लोग Red For इवल विलन कैरेक्टर्स एकदम छोटी-छोटी डिटेल्स जिनको 99% लोग Totally Ignore मार देंगे। उन पे 99% मेहनत की है नाग अश्विन ने इसीलिए कल्की का ट्रेलर पास फेल से बहुत ऊपर की चीज है।

ये सारे सींस दिमाग में सोचना आसान है लेकिन उनको स्क्रीन पे उतार के दूसरे लोगों तक पहुंचाना वो भी इस तरीके से कि पब्लिक उसमें बिलीव कर पाए इसके लिए चाहिए था Top Quality का VFX क्योंकि सोचो अगर यही चीज कार्टून जैसी फील होती तो आप तालियां नहीं गालियां दे रहे होते सच है कि नहीं।

दूसरी बढ़िया चीज मुझे ये लगी कि कल्की के मेकर्स सिर्फ विजुअल्स के दम पर अपनी फिल्म को नहीं बेचना चाहते हैं ओवरडोज नहीं किया है VFX का।

Kalki 2898 AD Lead Cast

Kalki 2898 AD Trailer Review
Kalki 2898 AD Trailer Review

तीसरी चीज जो कल्की का एक्स फैक्टर लग रहा है मुझे जिसे काफी लोग इग्नोर कर रहे हैं वो है इमोशंस ये ट्रेलर सिर्फ दिखाना नहीं बहुत कुछ बोलना भी चाहता है कल्की की फाइट हॉलीवुड सुपर हीरो मूवीज की तरह सिर्फ टेक्नोलॉजी दिखा के शो ऑफ नहीं करना चाहता रियल लाइफ एंगल भी है पूरी दुनिया खत्म हो जाने का डर Kalki अभी तक बाकी मूवीज की तरह एक नॉर्मल फील गुड सिनेमा लग रहा था लेकिन एक्चुअली में फिल्म के अंदर वो Avengers End Game जैसा फील भी होगा। सोचो वो सब तो फिक्शनल था तब लोग थिएटर्स में रो-रो के पागल हो गए थे यहां कल्की में वो दिखाया जाएगा जो ऑलरेडी स्पिरिचुअल बुक्स में रियलिटी में लिखा है।

Kalki 2898 AD Trailer Review
Kalki 2898 AD Trailer Review

चौथी बढ़िया चीज मुझे यह लगी कि Kalki टीम के पास इतने सारे सरप्राइजेज हैं और सच में इनको उन्हें सही टाइम पे सही जगह रिवील करना आता है यह बात शायद आपने भी नोटिस की होगी, पक्की बात इतने सालों के करियर में मैंने आज तक किसी भी बॉलीवुड डायरेक्टर को अमिताभ सर को इतना अलग तरीके से प्रेजेंट करते नहीं देखा जितना स्ट्रांग और इनोवेटिव प्रेजेंटेशन नाग अश्विन ने दिया है उनको कलकी के ट्रेलर में क्या जबरदस्त आउट ऑफ सिलेबस टाइप का इंट्रो सीन डाला है।

लिटरली ये एक सीन ही काफी है फिल्म को लेकर सिनेमा लवर्स को एक्साइट करने के लिए प्रभास के अगेंस्ट अमिताभ सर को इतना स्ट्रांग तरीके से खड़ा होते हुए देखना यह चीज किसी ने सपने में भी इमेजिन नहीं की होगी और इससे भी एक लेवल ऊपर चला गया है।

कमल हसन सर का इंट्रोडक्शन फर्स्ट टाइम देखा इनको और अब समझ आया अब तक छुपा के क्यों रखा गया था विलन शब्द की डेफिनेशन बताने वाला कैरेक्टर बनाया है एक तो लुक वाइज Transformation Unexpected था प्लस ट्रेलर में उनका अचानक से आ जाना प्रभास Vs कमल हसन ये चीज जितना हम लोग सोच नहीं पा रहे हैं नाग अश्विन ने उससे भी 100 टाइम ज्यादा एक्साइटिंग फेस ऑफ प्लान कर रखा है।

Kalki 2898 AD Trailer Review
Kalki 2898 AD Trailer Review

दीपिका पादुकोन का रोल भी डिफरेंट है हर फिल्म की तरह ये इस बार सिर्फ हीरोइन नहीं है एक ऐसा कैरेक्टर जिसके बिना कल्की की कहानी इनकंप्लीट रह जाएगी। मां शब्द का जो छोटा सा Glism है ट्रेलर में उसके बाद पक्का यकीन है मुझे दीपिका पादुकोण के ऊपर कलकी की पूरी स्टोरी डिपेंड करने वाली है।

इवन दिशा पाटनी का सीन ट्रेलर में काफी बड़ा सरप्राइज होगा लोगों के लिए क्योंकि आज तक सिर्फ आइटम सॉन्ग में इनका यूज होता था आज फाइट सीन से एंट्री की है बहुत अच्छा लगा यह देखकर कि नाग अश्विन को अपने एक्टर्स को रिस्पेक्ट करना आता है वो सिर्फ शोपीस क्रिएट नहीं करते उनसे फिल्म को चलाना आता है।

Kalki 2898 AD Trailer Review
Kalki 2898 AD Trailer Review

अच्छा पांचवी बढ़िया चीज इस ट्रेलर में मुझे खुद प्रभास लग रहे हैं अभी तक एक कॉमेडी शेड में दिखाया था इनको लेकिन ट्रेलर ने सब कुछ बदल दिया फाइनली प्रभास का सही ढंग से इस्तेमाल करना आफ्टर राजामौली सर किसी दूसरे डायरेक्टर ने ये काम पूरा करके दिखाया है मिशन सक्सेसफुल ट्रेलर का यह वाला शॉर्ट प्योर गूज बम्स प्रभास का स्टारडम जो है ना वो इस सीन पे थिएटर्स को दुनिया का सबसे शोर वाला स्टेडियम में बदल देगा।

एक मास्टरमाइंड वाला फील आ रहा है पूरे ट्रेलर में प्रभास को देखकर ये सिर्फ नाम से फिल्म के लीड नहीं लग रहे इनका काम भी उस लेवल का दिखाया जा रहा है काफी टाइम बाद प्रभास की परफॉर्मेंस में वो कॉन्फिडेंस दिख रहा है मुझे जो राधेश्याम और साह जैसी मूवीज में एकदम गायब हो गया था यह देखो बिना डायलॉग्स के सिर्फ आंखें देखकर ऐसा लग रहा है बंदा वार्निंग दे रहा है हर उस इंसान को जिसने इनका मजाक उड़ाया है बिगेस्ट रिवेंज लोडिंग सलार से जो कमबैक शुरू हुआ था उसको नेक्स्ट लेवल पे ले गया है कल्की का ट्रेलर क्योंकि इस बार प्रभास equals to mass नहीं प्रभास Equals to Mass with Class दिख रहा है।

My POV Kalki 2898 AD Trailer Review

भाई इतनी देर से जब मैं बिना रुके ट्रेलर की नॉन स्टॉप तारीफ किए जा रहा हूं तो आपके दिमाग में यह चीज पक्का आ रही होगी, तो ट्रेलर में दिक्कत क्या है प्रॉब्लम प्रॉब्लम यही है कि कल्कि जरूरत से ज्यादा अच्छी फिल्म बन सकती है जिसके लिए Honestly शायद इंडियन सिनेमा की ऑडियंस अभी 100% रेडी बिल्कुल नहीं है बाहुबली वर्क कर गई क्योंकि वो देसी फ्लेवर में बनाई गई फिल्म थी उसको कोई भी हॉलीवुड वगैरह से कंपेयर नहीं करेगा लेकिन नाग अश्विन ने फिल्म का ट्रेलर बनाया है पैन इंडिया नहीं पैन वर्ल्ड स्टाइल में।

ये टारगेट कर रहे हैं इंटरनेशनल ऑडियंस को भी, ये चीज दो साइड वाली तलवार जैसी है सुपर हीरो मूवीज हॉलीवुड में खूब कमाती हैं लेकिन इंडिया में उनकी ऑडियंस भी सिलेक्टेड है कि नहीं तो इसका साइड इफेक्ट यह हो सकता है कि जो मास लेवल पे क्राउड आपको बाहुबली के थिएटर्स के बाहर दिख रहा था वो शायद कल्की में उतना कनेक्ट नहीं कर पाएगा But एक चीज जो पूरा गेम बदल सकती है वो है आदि पुरुष फैक्टर, नहीं गलत मत समझो मैं कल्की को डाउनग्रेड नहीं कर रहा हूं।

आदि पुरुष जैसी वर्स्ट फिल्म ने भी 400 करोड़ क्यों कमाए क्योंकि फैमिली ऑडियंस अपने बच्चों को वो सिनेमा दिखा के कुछ सिखाना चाहती है वही सेम वाइब्स मुझे कल्की के ट्रेलर से भी फील हो रही हैं ये माइथोलॉजी वाला एंगल थोड़ा और लाउड रखकर फिल्म को फैमिली ऑडियंस तक रीच मिल सकती है लेकिन दिक्कत यही है कि ट्रेलर से यह फील हो रहा है कि नाग अश्विन ने फिल्म बनाई है खुद को सेटिस्फाई करने के लिए वो पैसा कमाने का सोच ही नहीं रहे हैं

देखो ना कितने कमाल के सींस हैं और कितने जबरदस्त लुक्स दिए हैं अपने एक्टर्स को और इतना सब कुछ रिवील करने के बाद भी कितना कुछ बाकी रह गया है इतनी सारी चीजें एक साथ नॉर्मल ऑडियंस के लिए समझ पाना वो भी बहुत मुश्किल चीज है दोस्त।

90% हो सकता है ट्रेलर लोगों के सर के ऊपर से निकल जाए तो यार जिस बात का डर लग रहा था ना शुरू से ही जब से ये फिल्म अनाउंस हुई थी वो चीज ट्रेलर के बाद एकदम सच हो गई है Kalki 2898 AD इंडिया की सबसे रिस्की फिल्म बन गई है।

सिर्फ फिल्म का अच्छा होना उसको बॉक्स ऑफिस हिट नहीं बनाता फिल्म हर किसी को समझ आ जाए वो टारगेट होना चाहिए फर्क KGF और Salar के बीच में इजली देख सकते हो आप एक कहानी सीधी सधी है कोई ज्यादा स्टोरी में दिमाग नहीं लगाना पड़ता रिजल्ट हजार करोड़ पार तो दूसरी वाली में प्रशांत नील ने अलग दुनिया क्रिएट करने की कोशिश की थी इतने सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स डाले थे कितना जबरदस्त कांसेप्ट, लोग कंफ्यूज हो गए।

उसी तरह कल्कि 2898 AD एक बहुत ज्यादा स्मार्ट फिल्म लग रही है जो सच में हॉलीवुड लेवल का सिनेमा जो हम लोग चाहते हैं वही चीज डिलीवर होने वाली है लेकिन कितनी ऐसी हॉलीवुड मूवीज होंगी जिनको आप मम्मी पापा के साथ थिएटर्स में देखने जाते हो वो सेम प्रॉब्लम कल्की का सबसे बड़ा चैलेंज होगा बट बेस्ट चीज यही है कि नाग अश्विन के पास एक्टर्स ऐसे हैं जिनको लोग रियलिटी में बहुत पसंद करते है।

इसीलिए उनको थिएटर में देखने से कौन मना करेगा अब सबसे मुश्किल काम आप लोग खुद को एक सेकंड के लिए भूल जाओ। आप कौन हो प्रभास के फैन हो हेटर हो सब कुछ साइड में रख दो अब Age Neutral Audience मुझे यह सोच कर बताओ ये Kalki Trailer के बाद फिल्म सिर्फ गेम चेंजर बनेगी या बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल करेगी हवा में बात मत करना एक रीजन जरूर बताना आपको ऐसा क्यों लगा मेरे थॉट्स थोड़ा फंस गए हैं बाहर निकालने में आपकी हेल्प लगेगी।

Kalki 2898 AD Trailer Review

For More Knowledge: https://www.amazon.in/Dharmayoddha-Kalki-Avatar-Vishnu-Book/dp/8193503309

Read More: The Pune Porsche Accident | Rich People vs Aam Aadmi

One thought on “Kalki 2898 AD Trailer Review: Didn’t Expect This!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *