आज हम इस Article मे Life Good Scholarship के बारे मे जानकारी देंगे जो की 12वी पास छात्रों को 1 लाख रुपये की Scholarship दी जा रही है। Life Good Scholarship के लिए सभी आवेदन कर सकते है। आवेदन की आखरी तारीख 10 जुलाई तक है। Life Good Scholarship की जानकारी LG Electronic India Private Limited की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना जारी की गयी है।

Life Good Scholarship
Life Good Scholarship
योजना का नाम Life Good Scholarship
शुरू की गई LG Electronics India Private Limited
लाभार्थी12वी पास विद्यार्थी
आर्थिक सहायता राशि 1,00,000 रूपये
आधिकारिक वेबसाइट Click Here
आवेदन फॉर्मClick
Life Good Scholarship Table

Life Good Scholarship का उद्देश

जैसे की बताया गया है। अधिकारिक Website मे Life Good Scholarship की जानकारी दी गयी है। और यह Scholarship उनके लिए है, जो छात्र छात्राओं को आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ता है। उनके लिए यह Scholarship लॉन्च की गयी है। जिससे उन्हे शिक्षा के छेत्र मे मदद करेगी। और वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।

Application Form Details

इस योजना के तहत छात्र छात्राओं को 100000 रुपये की छात्रवर्ति प्रदान की जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2024 है। अगर आप भी Life Good Scholarship का फायदा लेना चाहते है तो आज ही आवेदन करे।

Eligibility

कंपनी द्वारा आयोजित योजना के तहत देश के सभी छात्र आवेदन कर सकते है। अगर आप भी Life Good Scholarship आवेदन करना चाहते है तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वी पास हो और आपके 60% अंक होना अनिवार्य है।
साथ ही भारत के चुनिंदा कॉलेज संस्था से UG या PG मे आपके 2nd year, 3rd और 4th year मे न्यूनतम 60% अंक प्राप्त होना आवश्यक है।

इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। इसमे आपको 1 लाख रुपये की छात्रवर्ति प्रदान की जाती है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय 80000 रुपये से कम होना चाहिए।

Life Good Scholarship के लाभ

  • अगर आप UG कर रहे है तो आपको आपकी tution fees अगर 1 लाख रूपये है तो उसमें आपको 50% का लाभ होता है।
  • यदि आप PG कर रहे है तो आपकी 2 लाख तक की tution fees का 50% यानी 1 लाख रूपये तक माफ कर दिया जाएगा।
  • यदि आपकी पारिवारिक वार्षिक आय 8 लाख रूपये से कम है तो आपके पढ़ाई का खर्च चाहे जितना भी हो वह पूर्ण रूप से Life Good Scholarship में आएगा और आपकी पूरी फीस माफ कर दी जाएगी।

Read More: SSC CGL Recruitment 2024: इस नौकरी की सुविधाएं जानकार होजाएगे दांग

Required Documents

Life Good Scholarship के लिए आवेदन करने के लिए कक्षा 12 वी की मार्कशीट और पिछले वर्ष की मार्कशीट, सरकार द्वारा जारी निवास का प्रमाण, आधार कार्ड, परिवारिक आय का प्रमाण पत्र, बेतन पर्ची, (यदि वेतन आती हो तो) राशन कार्ड, फॉर्म 16, तहसीलदार द्वारा प्रमाणित आय प्रमाण पत्र।

साथ ही स्कूल या कॉलेज की Id Card, Fees Slip, Admission Form, संस्थान से बोनफ़ाइड प्रमाण पत्र और साथ ही आवेदनकर्ता के बैंक खाता की जानकारी देना आवश्यक है।

How To Apply

Life Good Scholarship
Life Good Scholarship

Life Good Scholarship योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक अधिसूचना को अच्छे से पढ़ लेना है। इसके बाद Online आवेदन करना होगा। जिसकी लिंक आपको उपलब्ध करा दी जाएगी। आवेदन की आख़री तिथि से पहले आवेदन कर दे।

  • सबसे पहले दिये गये लिंक पर क्लिक करना है।
  • वेबसाइट मे जाते ही सबसे पहले आपको रजिस्टर करने का ऑप्शन आएगा।
  • जिसमे आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के मदद से रजिस्टर करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन Form खुल जायेगा।
  • जिसमे आपको अपनी सभी Basic Informationऔर पूछी हुई सभी जानकारी सही सही भरनी होगी।
  • साथ ही आवेदन भरने के बाद जरूरी दस्तावेज Upload करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूर्ण होने पर Submit करना होगा लेकिन submit के पहले एक बार सभी जानकारी को Check करे साथ ही आवेदन का प्रिंट निकाल ले जो की एक प्रति होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *