मोबाइल फोन के बाजार मे उठलपुथल करने वाला फोन Nothing Phone का नया मॉडल Nothing Phone 2a लॉन्च हो रहा है जिसकी बहुत चर्चा हो रही है। की क्या खास है इस फोन मे जिन्हे नहीं पता बता दे की Nothing Phone 2a दिनांक 05 को वर्ल्डवाइड लॉन्च हो रहा है। इस फोन को user ने इसकी ट्रांसपेरेट डिज़ाइन और Glyph Light की वजह से बहुत पसंद किया था। यह एक अमेरिकी कंपनी है जिसका मैन्युफैक्चर भारत मे हो रहा है।

Nothing Phone 2a
Nothing Phone 2a

nothing ceo कार्ल पैई ने भारतीय बाज़ार मे इसकी कीमत बताई है, और साथ मे फ़्लैश सेल की भी जानकारी दी है। Nothing Phone 2a तीन ऑप्शन मे लॉन्च हो रहा है। जिसमे पहला 8GB + 128 GB दूसरा 8+256 GB तीसरा 12+256GB है, साथ मे कलर ऑप्शन भी है सफ़ेद और काला रंग मे देखने को मिल सकता है। अगर बात करे फीचर की तो यह लेटेस्ट फोन है और बहुत ही फीचर है जिनके बारे मे हम आगे बात करेगे।

Nothing Phone 2a की खास बाते

Nothing Phone 2a

nothing Phone 2a की खास बात यह है की यह सभी फोन से हट के बना है, इसका पारदर्शी पैनल बहुत ही आकर्षित लगता है, जिससे इसके अंदर की सभी चीज़े पारदर्शी हो जाती है, और प्रदर्शित होती है। इसका वजन 190 ग्राम है, जिससे यह हाथ मे पकड़ने और चलाने मे आरामदायक बनाता है। इसे बनाने मे हाई क्वालिटी प्रोडक्ट लगाए है, जैसे की एल्युमीनियम दोनो साइड मे गोरिल्ला ग्लास लगे है, जो की फोन को डैमेज से बचाते है।

Nothing Phone 2a की Screen

Screen
Screen

Nothing Phone 2a मे 6.7 इंच का अमोल्ड पैनल है। जिसका रिजोळ्यूषण 1080 * 2412 FHD है जो की बहुत हे क्लियर क्वालिटी देता है। इसके अलावा यह फोन HDR 10+ और 349 PPI पिक्सेल डेंसिटी सपोर्ट करता है। 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है जो की फोन को चलाने मे बहुत ही सरल बनाता है। इसमे 1300 peak ब्राइटनेस के साथ आता है जो की धूप मे भी फोन को आसानी से चलाया जा सकता है। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास से प्रोट्रक्ट है जिससे की ठोकर के बाद भी नुक्सान से बचाता है।

Nothing Phone 2a Performance

Performance की बात करे तो इसमे एक आधुनिक और शक्तिशाली Mediatek Dimensity 7200 pro chipset के साथ आता है, जो की ऐसा बनाया गया है, जो की बेहतर परफॉमेंस करे। यह ओक्टाकोर प्रोसेसर 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन मे काम करता है। जिससे 2.8 Ghz हाई क्लॉक स्पीड परफॉमेंस मिलता है।

Nothing Phone 2a Storage

Nothing Phone 2a मे 12 GB Ram मिलती है साथ मे इसको बढ़ाने का भी ऑप्शन दिया जाता है जिससे आप 8 GB तक बढ़ा सकते है। और स्टोरेज 256 GB तक की सुविधा दी गयी है।

Nothing Phone 2a Battery

इस बजट मे इस फोन मे आपको 5000 mAh की पॉवरफुल बैटरी मिलती है जो की 45 W का फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट के साथ है। जिससे अप 20 मिनट मे 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सके गे

Nothing Phone 2a Camera

Camera
Camera

बात करे कैमरा की तो इसमे पीछे 2 कैमरा है जो की OIS और EIS के साथ है। प्राइमरी कैमरा 50 MP और दूसरा अल्ट्रा वाइड 50 MP लेंस मौजूद है। सेल्फी कैमरा 32 MP फेसिंग सेंसर के साथ है।

Nothing Phone 2a Operating System

Nothing Phone 2a मे एंड्राइड 14 के साथ कंपनी का नथिंग OS 2.5 UI के बेस पर काम करता है। साथ मे कंपनी ने यूजर्स को 3 साल के एंड्राइड और 4 साल के सेफ्टी अपडेट देने की बात कही है।

Nothing Phone 2a Connectivity

Nothing Phone 2 a मे 5g, 4gLTE, और साथ wifi 6 ब्लूटूथ 5.3, Nfc, GPS, Glonass, GALILEO, QZSS ये सभी Connectivity ऑप्शन इस फोन मे मिलते है।

Nothing Phone 2a Price List

Nothing Phone 2a की भारतीय बाज़ार मे Price देखे तो इसके पहले फोन से बहुत ही कम रखी गयी है जिससे की सभी इस खास फोन का एक्सपीरियंस ले सके।

  • 8 GB RAM और 128 GB ROM की कीमत 23999 है।
  • 8 GB RAM और 256 GB ROM की कीमत 25999 है।
  • 12 GB RAM और 256 GB ROM की कीमत 27999 है।
SpecificationDetails
Display6.7-inch AMOLED, 1080 x 2412 pixels, 10-bit color depth, 120Hz refresh rate, 1300 nits peak brightness, Gorilla Glass protection
ProcessorMediaTek Dimensity 7200 Pro (4nm), Octa-core (2×2.8GHz Cortex-A715 + 6×2.0GHz Cortex-A510)
GPUARM Mali-G79 MC9
RAM8GB / 12GB LPDDR5
Storage128GB / 256GB UFS 3.1
Rear Camera50MP Primary Camera, f/1.88, OIS, EIS
50MP Ultra-Wide Camera
Front Camera32MP Selfie Camera, f/2.2
Battery4,700mAh, Fast Charging, Wireless Charging
SoftwareNothing OS 2.5 (based on Android 14)
Connectivity5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC, GPS, GLONASS, GALILEO, QZSS, USB Type-C
Dimensions161.7 x 76.3 x 8.6 mm
Weight190g
BuildAluminum frame, Gorilla Glass front and back, Transparent back panel, Glyph Interface
Nothing Phone 2a Detailed Specification Table

Official Nothing Website: https://in.nothing.tech/pages/phone-2a

Must Read: Mukhyamantri Mahila Samman Yojana 2024: जाने कब से मिलेगा इसका लाभ

FAQ (Frequently Asked Question)

क्या मैं 2a डिवाइस पर 3a चार्जर का उपयोग कर सकता हूं?

नहीं, आमतौर पर आप 2A Device पर 3A Charger का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन इसमें कुछ संभावित खतरे हो सकते हैं। 3A चार्जर 2A Device को अधिक Electricity उपलब्ध कर सकता है, जो अधिक गर्म होने के कारण डिवाइस में Electricity शॉर्ट हो सकता है या डिवाइस को हानि पहुंचा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *