Oneplus कंपनी अपने Ace सीरीज मे एक नया मॉडल Oneplus Ace 3 Pro लॉन्च करने की त्यारी मे है, यह जल्द ही भारतीय बाजार मे देखनो को मिल सकता है। यह Oneplus Ace 2 Pro का अपडेट मॉडल होगा। जिसमे की और एडवांस फीचर देखने को मिल सकते है। Oneplus Ace 3 Pro 2 वैराइंट मे लॉन्च होने की संभावना है, प्राप्त जानकारी के अनुसार फोन मे ट्रिपल कैमरा सेटअप 12GB रैम और 16GB रैम मे देखने को मिल सकता है।

Oneplus Ace 3 Pro

साथ ही 100 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जायेगा। जो की 27 मिनट मे फोन को 0 से 100 कर देगा। इसमे snapdragon, 8 Gen 3 के साथ देखा जा सकता है।

लीक जानकारी के मुताबिक इसमे Curve डिस्प्ले हो सकती है, जो की चलाने मे अच्छा अनुभव मिलेगा। Oneplus Ace 3 Pro मे मेटल मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक पैनल के साथ आ सकता है ।

Oneplus Ace 3 Pro Specifications

Oneplus Ace 3 Pro

Camera

Oneplus Ace 3 Pro फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आयेगा जिसमे 50MP का f/1.8, 24mm का वाइड कैमरा OIS होगा। 8MP, f/2.2, 16mm, 112° का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। 2MP, f/2.4 का Macro कैमरा है। बैक कैमरा से 4K Recoding होगी।
बात करे सेल्फी कैमरा की तो 16Mp वाला कैमरा आएगा।
जिससे की 1080P video क्वालिटी के साथ शूट कर सके।

Battery

Oneplus Ace 3 Pro मे खास छमता के साथ बैटरी दे गयी है, इसमे 5500 mAh की दमदार non removable बैटरी आती है, जिसको चार्ज करने के लिए 100W का हाई स्पीड wired चार्जर मिलता है, जो की फोन को 27 मिनट मे फुल चार्ज कर देता है।

Storage

Oneplus Ace 3 Pro को दो वेरियंट मे आ रहा है। एक 12 GB रैम और दूसरा 16GB रैम के साथ मे आएगा।
12 GB रैम वाले फोन मे 256 GB का स्टोरेज मिलेगा, 16 GB रैम मे 512 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। और जहा तक लीक इनफार्मेशन से ये भी जानकारी आ रही है, कि 16 GB रैम मे 1TB वैराइंत इंटरनल स्टोरेज भी हो सकता है। फोन मे UFS 4.0 स्टोरेज टाइप की है।

Display

Oneplus Ace 3 Pro की डिस्प्ले 1.5K 8T LTPO OLED के प्रकार की होती है। इसका Resolution 1264*2780 Pixels है, और साथ ही इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz है। और साथ ही फोन मे 1600 निट्स है।

Processor

Oneplus Ace 3 Pro फोन मे लीक इनफार्मेशन से पता लगा है, कि इसमे Qualcomm SM8550 AB Snapdragon जो की 8 Gen 3 के साथ है। इसमे Octa Core प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमे Adreno 740 GPU है।

Colour

Oneplus Ace 3 Pro Colour
Oneplus Ace 3 Pro Colour

Oneplus Ace 3 Pro फोन मे कलर के 4 ऑप्शन दिये गये है। जो की बहुत ही प्रीमियम लूक देते है फोन को इसमे Black, Blue, Rose gold जैसे अच्छे ऑप्शन मिलते है।

OnePlus Ace 3 Pro Leak Specifications Table

FeatureOnePlus Ace 3 Pro Specifications
Display6.78-inch 1.5K 8T LTPO AMOLED display with 120Hz refresh rate, 4,500nits peak brightness
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC
RAMUp to 24GB LPDDR5x RAM
StorageUp to 1TB UFS 4.0 storage
Cameras50MP primary camera with OIS, 8MP ultrawide sensor, 2MP macro camera, 16MP selfie camera
Battery5,500mAh battery with 100W wired charging support
SoftwareAndroid 14-based ColorOS 14 with three years of OS updates and four years of security patches
DesignCurved OLED display, metal middle frame, glass back panel
OnePlus Ace 3 Pro Leak Specifications Table

OnePlus Official Website: https://www.oneplus.in/

Read More: Home Guard Vibhag Vacancy: अब होगी हजारो पदों पर भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *