Poco कंपनी ने आज अपना नया मॉडल Poco C61 लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत सिर्फ 6,999 रूपए है। Poco की तरह से Poco C61 एक तोहफे की तरह है। यह एक बजट फोन है। जिसकी पहली सेल Flipkart मे है। यह फोन की सबसे खास बात की यह 6 GB वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है। जो की इसे इतनी कम कीमत होने के बाद भी खास बना रही हैं यह एक 4 जी फोन है। इसमे यूजर को 90 Hz की रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलेगी। यह 6 gb वर्चुअल रैम के साथ 12 gb तक रैम मिलेगी। साथ ही इसमे शानदार डिज़ाइन और कई आकर्षण फीचर भी दिए है।
Poco C61 Launch Date
यह फोन कम बजट मे बहुत ही अच्छा फोन है। इसकी पहली सेल 28 मार्च को से eCommerce प्लेटफार्म Flipkart पर शुरु हो गयी है। साथ ही यह फोन आपको ऑफर मे सिर्फ 6,999 रूपए मे मिल जायेगा।
Poco C61 Specification
Poco C61 के बारे मे अगर बात करे तो यह दो स्टोरेज के ऑप्शन मे लॉन्च किया गया है, जिसमे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ है, और दूसरा 6 जीबी रैम साथ मे 128 जीबी स्टोरेज के साथ है। दोनो की कीमत मे ज्यादा फर्क़ नहीं है। इसमे 3 कलर का ऑप्शन है। 6.71 इंच की Hd प्लस डिस्प्ले है, हेलियो G36 चिपसेट है, 5000 mAh की बैटरी भी है और 8MP का ड्यूल कैमरा भी आएगा।
Poco C61 Display
इस फोन मे 6.71 इंच का IPS LCD HD + डिस्प्ले दिया गया है। जिसका पिक्सल Resolution 1650*720 है, 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। Display 90 Hz का रिफ्रेश रेट और 180 Hz का टच सैंपलिंग रेट भी है। साथ ही सुरक्षा के लिए Gorilla Glass 3 भी रहेगा।
Poco C61 Storage
फोन मे 4 Gb रैम और 6 Gb रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 128GB स्टोरेज मिलता है, जो की बहुत ही अच्छ है इतने कम दाम मे, साथ ही स्टोरेज के लिए 1 Tb तक का स्टोरेज बढ़ाने के लिए Micro Sd कार्ड का स्लॉट भी दिया गया है।
Poco C61 Battery
फोन मे बात करे बैटरी की तो 5000 mAh की एक दमदार बैटरी बैकअप दिया गया है। जो आपको ज्यादा समय तक चलती मिले गी। बैटरी को चार्ज करने के लिए टाइप C चार्जर दिया है, जो की 10 W चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। बैटरी को कंपनी ने वीकेंड बैटरी नाम दिया है, क्युकी यह लम्बा चलेगी। और अच्छा अनुभव रहेगा।
Poco C61 Processer
फोन मे यूजर्स को एंट्री लेवल का हेलियो G36 चिपसेट मिल रहा है। जो की एक Octa Core प्रोसेसर है। जिसकी High Speed 2.2 GHz तक मिल रही है। जो की हमे गेम और बाकी गतिविधियों मे स्मूथ अनुभव मिलेगा।
Poco C61 Camera
इसमे प्राइमरी और सेकेंडरी दोनो कैमरा दिया हुआ है, प्राइमरी कैमरा 8MP का है जो Ai डुअल कैमरा सेटअप के साथ है। साथ ही फ़्लैश लाइट दी हुई है, फ्रंट कैमरा 5 MP का है, कैमरा फ्रेम रेट 30 fps है। इसका बैक कैमरा सेटअप बहुत ही आकर्षण है।
Poco C61 Colour
फोन का लूक बहुत ही शानदार है, जिसमे खास योगदान फोन के साथ मिलने वाले कलर है, अगर बात करे कलर ऑप्शन की तो Poco C61 मे तीन कलर ऑप्शन है, जिसमे Diamond Dust Black, Ethereal Blue और आखरी Mystical Greeen है। जो फोन को प्रीमियम लूक देते है।
Poco C61 Price
यह फोन दो ऑप्शन मे लॉन्च हुआ है, और दोनो की कीमत बहुत ही कम है, तो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत Flipcart मे 6,999 रूपए है, जबकी 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत सिर्फ 7,999 है। जो की बहुत ही कम बजट मे मिल रहे है।
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.71-inch IPS LCD, 90Hz refresh rate, 720×1650 pixels resolution |
Processor | MediaTek Helio G36 (12 nm) octa-core CPU |
RAM and Storage | – 4GB RAM + 64GB storage – 6GB RAM + 128GB storage – 8GB RAM + 128GB storage |
Battery | 5000mAh (non-removable), 10W wired charging support |
Main Camera | 8 MP (wide) + 0.08 MP (auxiliary lens), dual-LED flash, HDR |
Selfie Camera | 5 MP |
Operating System | Android 14 (Go edition) with MIUI |
Other Features | – Fingerprint sensor (side-mounted) – USB Type-C – Corning Gorilla Glass 3 protection – Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) |
Colors | Diamond Dust Black, Ethereal Blue, Mythical Green |
Price in India | Starts at ₹6,999 |
Read More: Chaitra Navratri 2024: जानिए किस दिन से शुरू हो चैत्र नवरात्रि