Rajasthan High Court District Judge Recruitment 2024: Rajasthan High Court ने एक Notification जारी करते हुए District Judge के लिए निकली भर्ती की जानकारी दी है। और यह Rajasthan High Court District Judge Recruitment का विज्ञापन 09 जुलाई को जारी किया गया है, जिसका नोटिफिकेशन आप Rajasthan High Court की Website में जाकर देख सकते है।

अगर आप भी इच्छुक है तो आप भी आवेदन कर सकते है। इसको आखरी तिथि 09 अगस्त तक है। इस पोस्ट में आपको Rajasthan High Court District Judge Recruitment से जुड़ी सभी जानकारी देने का प्रयास है तो पोस्ट को अंतिम तक देखे और सभी पहलू को समझे यही कोशिश है।

Rajasthan High Court District Judge Recruitment Overview

Rajasthan High Court District Judge Recruitment 2024
Rajasthan High Court District Judge Recruitment 2024
Notification NO.RHC/Exam Cell/RJS/DJC/2024/1729
Recruitment Rajasthan High Court
Post Name District Judge
SalaryVacancy
Salary1,44,840 to 1,94,660
Job Location Rajasthan
Total Post95
Application Mode Online
Application Begin Date 09/07/2024
Application Last Date09/08/2024
Official Notification DOWNLOAD PDF
Official Website www.hcraj.nic.in
Rajasthan High Court District Judge Recruitment Overview Table

Rajasthan High Court District Judge Recruitment Full Details In Hindi

सबसे जरूरी बात की इसमें कुल 95 पद है। और इसमें से 04 पद आरक्षित है, उनके लिए जो शारीरिक रूप से कमजोर या विकलांग है। आवेदन फॉर्म भरने शुरू हो चुके है।

आवेदन केवल 09 अगस्त दिन शुक्रवार को शाम 05 बजे तक ही भरे जायेगे, उसके बाद किसी भी तरह से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। सिर्फ आवेदन शुल्क के लिए पोर्टल 10 अगस्त को शाम पांच बजे तक Active रहेगी। आपकी परीक्षा जोधपुर और जयपुर में होगी।

इसके लिए आपको कम से कम 07 साल वकालत का अनुभव होना अनिवार्य है। Rajasthan High Court District Judge Recruitment के लिए भारत का कोई भी वकील आवेदन कर सकते है।

इसमें किसी तरह राज्य को लेके कोई समस्या नहीं है। बस आपको हिंदी, देवनागरी और राजस्थानी भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए। आवेदनकर्ता को ध्यान होना चाहिए की आपकी उम्र 35 वर्ष से कम और ना ही 45 वर्ष से अधिक हो। तभी आप आवेदन कर सकते है।

Importent Dates

EventDate
Application Begin09/07/2024
Last Date to Apply Online09/08/2024
Last Date for Fee Payment10/08/2024
Exam DateAs per Schedule
Admit Card AvailableBefore Exam
Importent Dates Table

Read About More Jobs: ITBP Tradesman Recruitment 2024: देश सेवा का मौका

Eligbility

Rajasthan High Court District Judge Recruitment के लिए आपकी आयु और क्या Qualification होनी चाहिए इसकी जानकारी देख सकते है।

Age Limit

District Court Judge की सीधी भर्ती के लिए आपकी उम्र 35 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और न ही 45 वर्ष के ऊपर होनी चाहिए और यह उमर 01/01/2025  से लागू होगी।

Minimum Age35 Year
Maximum Age 45 Year
Age Limit Table

Age Relaxtion

उम्र में विशेष वर्ग को छूट दी जाएगी। जैसे ST/SC और OBC को 05 वर्ष की छूट मिलेगी। आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 05 वर्ष की छूट मिलेगी। साथ ही विकलांग अभ्यार्थी को भी ऊपर लिखी आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

CategoryAge
Scheduled Caste/Schueduled Tribes05
Other Backward Classes (NCL)05
Economically Weaker Section (NCL)05
Benchmark Disabilities05
Age Relaxtion Table

Education Qualification

  • अगर आप भी इच्छुक है तो आपको
  • भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी से Bachelor Of Law (LLB) की डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को कम से कम वकालत के छेत्र में 07 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को हिंदी देवनागरी और राजस्थानी का लिखने पढ़ने का ज्ञान होना चाहिए।

Year Wise Post Details

Academic YearTotal
2024-2503
2023-2457
2022-230
2021-2204
2020-2116
2018-1904
2016-1702
2015-1609
Total95
Year Wise Post Details Table

Rajasthan High Court District Judge Recruitment Exam Fees

आवेदन शुल्क वर्ग के अनुसार निर्धारित है शुल्क को जमा करने के लिए आवेदन के बाद एक और दिन का समय दिया जायेगा। किसी भी प्रकार से यह शुल्क Refundable नहीं है।

CategoryExamination Fee
UR / OBC-NCL / MBC-CL / Other candidates₹1500/-
OBC-NCL / MBC-NCL / EWS / Rajasthan candidates₹1250/-
SC / ST / PwBD / Rajasthan candidates₹1000/-
Exam Fees Table

Documents

दस्तावेज़विवरण
पासपोर्ट आकार का फोटोहाल ही में खींची गई
दस न्यायिक निर्णयन्यायाधीश द्वारा हस्ताक्षरित
शैक्षिक प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतियाँ10वीं से स्नातक की डिग्री तक
नामांकन प्रमाण पत्र/सनदबार काउंसिल द्वारा जारी
चरित्र प्रमाण पत्रमान्यता प्राप्त संस्थान से
निवास प्रमाण पत्रराजस्थान राज्य का
जाति प्रमाण पत्रआरक्षित श्रेणियों के लिए
विधवा प्रमाण पत्रसंबंधित प्राधिकारी से
विकलांगता प्रमाण पत्रसक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी
नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्रसरकारी/निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए
अन्य संबंधित दस्तावेज जो आपके आवेदन का समर्थन करते होंउपयुक्त प्रमाण पत्र
Documents Table

Rajasthan High Court District Judge Recruitment Salary

Rajasthan High Court District Judge Recruitment में आपको राजस्थान Judical सर्विस Rules 2010 के अनुसार हर महीने 1,44,840 रुपए से 1,94,660 रुपए तक भुगतान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *