Realme ने अपने C सीरीज मे एक और नया मॉडल Realme C65 5G add कर रहे है, जो की 04 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है। यह एक लो बजट फोन होगा जिसकी अनुमानित कीमत 12,999 रूपए हो सकती है। यह एक 5G फोन है। Realme C65 5G ग्लोबल मार्केट मे सबसे पहले वियतनाम मे पेश किया गया है।

यह सैमसंग के एस सीरीज की तरह ही इसका बैक पैनल देखने को मिल रहा है। इसमे 2 कलर का ऑप्शन होगा और रैम मे दो ऑप्शन 6 जीवी और 8GB मिलेंगे। इसमे ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 है। बात करे कैमरा की तो 50MP का बैक कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।

Realme C65 5G Launch Date

Realme C65 5G Launch Date
Launch Date

यह फोन जल्द ही भारत मे आ सकता है, हलाकि ऑफिसियल कंपनी की तरह से ऐसा कुछ अपडेट नी आया है, की किस तारिक को यह भारतीय बाजार मे पेश किया जायेगा

यह ग्लोबल मार्केट मे लॉन्च हो चुका है। सबसे पहले यह वियतनाम मे पेश किया गया है। जहा पर इसकी भारतीय रूपए मे कीमत 12,999 रूपए तक से शुरु है। यह फोन भारत मे 3 अप्रैल या 4 अप्रैल को हो लॉन्च हो सकता है।

Realme C65 5G Camera

Realme C65 5G Camera
Camera

Realme C65 5G मे ड्यूल बैक कैमरा दिया गया है, 50MP का मुख्य कैमरा है, और 2 MP का depth कैमरा दिया हुआ है। साथ ही Led Flash, HDR, panorama के ऑप्शन है। बैक कैमरा से 1080p @30fps की वीडियो रिकॉडिंग हो सकती है।
और देखे फ्रंट कैमरा तो यह सिंगल 8MP का है, और साथ ही इसमे भी 1080P @30fps की रिकॉडिंग होगी।

कैमरासुविधाएंवीडियो रिकॉर्डिंग
मुख्य (बैक)50MP, 2MP depth, LED फ्लैश, HDR, पैनोरामा1080p @ 30fps
सेल्फी (फ्रंट)8MP1080p @ 30fps
Camera Table

Realme C65 5G Display

फोन मे 6.67 इंच की Display है, जो की 720*1604 Pixels की resolution के साथ है। Display IPS LCD है, जो की 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है। डिस्प्ले मे 500 निट्स की peak ब्राइटनेस है ।

डिस्प्लेसुविधाएं
साइज6.67 इंच
रेज़ोल्यूशन720 x 1604 पिक्सेल्स
प्रौद्योगिकीIPS LCD
रिफ्रेश रेट90 Hz
पीक ब्राइटनेस500 निट्स
Display Table

Realme C65 5G Storage

Realme C65 5G मे स्टोरेज के 3 ऑप्शन दिये गये है। फोन मे 6 GB रैम और 8 GB रैम का ऑप्शन है जबकी 6 GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज है, 8GB रैम के साथ 128GB storage और 256GB storage का ऑप्शन मिलता है। साथ ही इसमे MicroSDXC का कार्ड स्लॉट भी उपलब्ध है।

Realme C65 5G Processor

बात करे C65 5G के प्रोसेसर की तो यह Android 14 और Realme UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमे Mediatek MT67692 Helio G85 चिपसेट है। साथ हे octa core CPU है,जबकी GPU Mali-G52 MC2 है।

Realme C65 5G Body

Realme C65 5G Body
Body

फोन की Dimensions 164.6* 76.1 * 7.6 mm है।
फोन का वजन 185 ग्राम है। साथ ही 3.5 mm jack दिया हुआ है। USB type C का चार्जिंग पॉइंट है। Side Mounted फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

Realme C65 5G Battery

Realme C65 मे एक दमदार बैटरी देखने को मिले गी। इसमे 5000mAh की बैटरी लगी हुई है, जो की non removable बैटरी है। इसको चार्ज करने के लिए 45W का wired चार्जर भी है।

Realme C65 5G Price

Realme C65 5G Price
Price

Realme C65 5G फोन वियतनाम मे लॉन्च हो चुका है। यह तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ आया है।

इसका टॉप मॉडल 8GB रैम 256GB स्टोरेज की कीमत 4,790,000 VND मतलब भारतीय रूपए मे यह करीब 16,034 रूपए का पड़ेगा। जबकि मिड मॉडल 8GB रैम और 128 GB रैम की कीमत 14,360 रूपए है। और 6 GB रैम 128GB स्टोरेज की कीमत 12,350 रुपये है।यह सब कीमत वियतनाम के अनुसार है।

Realme C65 5G Full Specification

FeatureSpecification
ModelRealme C65 5G
StatusUpcoming (Confirmed)
Expected PriceRs. 12,999
Expected Launch DateApril 3, 2024
ProcessorMediaTek Dimensity 6020 MT6833
RAM4 GB
Rear CameraDual (50MP + 2MP)
Front Camera8 MP
Internal Memory64 GB
Screen Size6.72 inches
Battery Capacity5000 mAh
Fast Charging33W
Display TypeIPS LCD
Resolution1080 x 2400 pixels
Operating SystemAndroid v14 with Realme UI
SIM ConfigurationDual SIM (Nano SIM)
Network5G, 4G
Wi-FiYes, with b/g/n
BluetoothBluetooth v5.1
GPSYes with A-GPS
USBUSB Type-C
Fingerprint SensorSide-mounted
Face UnlockYes
ColorsViolet, Galaxy Black
Full Specification Table

Must Read: DDA Vacancy 2024: Exam Date, Selection Process & Eligibility

Realme Official Website: https://www.realme.com/in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *