SBI Shishu Mudra Loan 2024: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 ने Shishu Mudra Loan योजना का स्कीम लॉन्च किया जा रहा है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को किया गया था जिसके तहत सभी व्यवसायी जो आर्थिक रूप से कमजोर है खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते वे सभी एसबीआई मुद्रा लोन योजना के तहत 50,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
Overview
Yojana Name | Shishu Mudra Loan |
Yojana Launch Date | 08 Aprail 2015 |
Type Of Yojana | Goverment |
Yojana Orgnizer | SBI ( STATE BANK OF INDIA ) |
Maximum Amount | 10 Lakh |
Minimum Amount | 50,000 rupaye |
Intrest Rate | 12% |
Processing Charge | 950 With GST Charge |
Loan Tenure | 60 Month |
Application Mode | Offline |
Official Notification | |
Official Website | https://emudra.bank.sbi:8044/emudra |
SBI Shishu Mudra loan 2024 Full Details in Hindi
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024 एसबीआई शिशु मुद्रा लोन योजना जारी किया गया अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं आप भी आवेदन कर सकते है और व्यवसाय के लिए 50000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा यह मुद्रा लोन योजना इसलिए दिये जा रहे हैं ताकि जो लोग पैसे नहीं होने के वजह से बिजनेस शुरू नहीं कर सकते वे खुद का बिजनैस कर सके।
बहुत व्यवसायक ऐसे होते हैं जो अर्थिक रूप से कमजोर होते है जिन्हें किसी भी तरीके से फाइनेंशियल सपोर्ट नहीं मिल पाता ऐसे में एसबीआई मुद्रा लोन योजना आपके लिए बेहतर विकल्प है।
SBI Shishu Mudra Yojna 2024 के लिए व्यवसायक की उम्र 18 साल से 60 साल के बीच होनी चाहिये और सभी पात्रता मापदंडों को पूरा करते हों तभी आप इस योजना से 50,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Read More: AFMS Medical Officer Recruitment 2024: बने आर्मी डॉक्टर, देखें कैसे
Eligbility
इस योजना का लाभ लेने किए कुछ पात्रता रखी गई है। अगर आप भी यह Loan लेना चाहते है तो इसको ध्यान पूर्वक पढ़े यदि इनमे से किसी भी पात्रता को आप पूर्ण नहीं करते तो आपको यह लोन नहीं दिया जायेगा।
- सबसे पहले आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए तो ही आप आवेदन कर सकते है।
- और अधिकतम उम्र 60 वर्ष है इसे अधिक उम्र के लिए यह योजना नहीं है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको खुद का Startup करना होगा या फिर पहले से होना चाहिए तो ही आप इस योजना के हकदार है।
- आपके पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है। जो की कम से कम 6 महीने पुराना होना चहिए।
- आपकी सिविल पूर्ण रूप से सही होनी चाहिए।
- किसी भी तरह के डिफाल्टर होने पर यह योजना आपको लाभान्वित नही करेगी।
Sbi Shishu Mudra Loan के लाभ
Sbi Shishu Mudra Loan का सभी अच्छा फायदा ये है की यह आपको 5 साल के लिए मिलता है ओ भी बिना किसी गारंटी के लिए जिससे अपना Business Start कर सकते है।
इसमें 50,000 रूपये का लोन मिलता है जिसमे सिर्फ 1% व्याज हर महीने लगता है। जो की कही बाहर से किसी व्यापारी से लेने से बहुत ही अच्छा है।
बस आवेदन करने के लिए आपके StartUp के सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए, यह योजना उनके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है , जो बाजार में नए है। और अपना खुद का Startup करना चाह रहे है।
SBI Shishu Mudra Loan Yojana Requierd Documents
Sbi Shishu Mudra Loan के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी Submit करना होगा जिनकी जानकारी नीचे है। यह सभी दस्तावेज Orignal हो इसका ध्यान जरूर रखें।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट फोटो
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- Civil Report
- 6 Month बैंक Statement
- Trade Reference
- Loan Application Form
- Ownership Proof of Residence
FAQ (Frequently Asked Question)
मुद्रा लोन कितने प्रकार के है।
मुद्रा लोन में 3 तरह के है। जिन्हे अलग अलग प्रकार में विभाजित किया गया है।
- शिशु जिसमे आपको अधिकतम 50,000 तक का लोन दिया जाता है।
- Kishor जिसमे आपको अधिकतम 5 लाख रुपए तक का और न्यूनतम 50 हजार रुपए का लोन उपलब्ध कराया जाता है।
- Tarun जिसमे आपको 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। और कम से कम 5 लाख का लोन मिल जाता है।
और सबसे अच्छी बात की यह तीनों प्रकार में किसी भी तरह से आपको गारंटी की कोई जरूरत नहीं होती है।