SSC CHSL Recruitment 2024 Overview

AspectDetails
OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
Post NameGroup C positions – Lower Divisional Clerk, Data Entry Operators, etc.
VacancySSC CHSL 10+2
Exam DatesTier I – To be notified soon Tier II – To be notified soon
Application ModeOnline
Education Qualification12th passed or equivalent from a recognized University
Age Limit18 – 27 years
SalaryINR 19,900 – INR 92,300
Official Websitewww.ssc.nic.in
Last Date to Apply7th May 2024 (11 pm)
Application FeeGeneral Category: INR 100; Exemption for female, SC, ST, PwD, Ex-Servicemen candidates
Eligibility CriteriaIndian citizenship & 12th pass
Selection ProcessTier I and Tier II
Exam TypeNational Level
Mode of ExamOnline
SSC CHSL Recruitment 2024 Overview

Age Limit

SSC CHSL Recruitment 2024
SSC CHSL Recruitment 2024

SSC CHSL Recruitment 2024 मे आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। जो 01/08/2024 के अनुसार देखी जाएगी। आपका जन्म 02/08/1997 से पहले का और 01/08/2006 के बाद का नहीं होना चाहिए। जो इस दिनांक मे आते है वही Ssc Chsl Recruitment 2024 के लिए पात्र है। साथ ही Category के अनुसार उम्र मे छुट दी गयी है।

SSC CHSL Recruitment 2024 Age Relaxations

श्रेणीआयु में छूट (वर्षों में)
SC/ ST (अनुसूचित जाति/जनजाति)5
OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग)3
भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen, ExS)3 (सेना सेवा के उपरांत यथावत आयु से घटाकर)
1984 के दंगों या 2002 के गुजरात के साम्प्रदायिक दंगों में मृतकों के बच्चों और आश्रितों (अनारक्षित)5
1984 के दंगों या 2002 के गुजरात के साम्प्रदायिक दंगों में मृतकों के बच्चों और आश्रितों (OBC)8
1984 के दंगों या 2002 के गुजरात के साम्प्रदायिक दंगों में मृतकों के बच्चों और आश्रितों (SC/ST)10
जिन उम्मीदवारों ने 1 जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1989 के दौरान जम्मू और कश्मीर राज्य में सामान्य रूप से निवास किया था5
SSC CHSL Recruitment 2024 Age Relaxations Table

Application Fees

Application Fees
Application Fees

आवेदन करने की शुल्क 100 रुपये है, जो सामान्य वर्ग और पिछडा वर्ग के आवेदनकर्ता को भुगतान करना होगा।
और ST, SC वर्ग को किसी तरह की कोई शुल्क नहीं देना होगा। साथ ही सभी महिला कैंडिडेट्स, PwBD और ESM के लिए भी यह आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क सिर्फ ऑनलाइन माध्यम Debit Card, Credit Card और Net Banking से ही लिया जायेगा।

अगर आप आवेदन करने के बाद फॉर्म मे किसी प्रकार का सुधार कराते है, तो आपको पहली बार 200 रूपए और अगली बार 500 रुपये भुगतान करता होता है। और यह सभी वर्ग के लिए है।

Salary

अगर आपका चयन SSC CHSL Recruitment 2024मे हो जाता है, तो आपको न्यूनतम 19,900 रुपये सैलरी मिलेगी और अधिकतम Salary 92,300 तक मिल सकती है। जो की आपके पोस्ट और ग्रेड पर निर्भर करती है।

Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)
Pay Level 2 ₹19,900 – 63,200
Data Entry Operator (DEO) Grade 1
Pay Level 4 25,500 से 81,100 तक
Pay Level 5 29,200 से 92,300 तक
*Date Entry Operator Grade A
Pay Level -4 25,500 से 81,100 तक

Important Date

Important Date
Important Date

आवेदन करने की डेट 08/04/2024 से शुरु हो गयी है, और आवेदन करने की लास्ट डेट 07/05/2024 है। आप इस डेट के अंदर कभी भी आवेदन कर सकते है। सुधार के लिए 10/05/2024 से 11/05/2024 को रात 11 बजे तक का समय रहेगा।

Important Dateतारीख
आवेदन शुरू8 अप्रैल 2024
आवेदन की अंतिम तिथि7 मई 2024 (23:00 बजे तक)
ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि8 मई 2024 (23:00 बजे तक)
ऑफलाइन चालान जेनेरेशन की अंतिम तिथिसूचित किया जाएगा
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथिसूचित किया जाएगा
आवेदन सुधार सुविधा10 मई 2024 से 11 मई 2024 (23:00)
टीयर 1 परीक्षा तिथि1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई, 2024
टीयर 2 परीक्षा तिथिसूचित किया जाएगा
Important Date Table

Education Qualification

अगर आप भी SSC CHSL RECRUITMENT 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है या इच्छुक है तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12TH पास होना होना अनिवार्य है।

अगर आप Data Entry Operator के लिए आवेदन करते है तो आपको 12वी Science और Math से किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना अनिवार्य है।

LDC / JSA और DEO / DEO Grade A के लिए 12Th Standard आवेदक के लिए पास होना अनिवार्य है।

SSC CHSL Recruitment Required Documents

आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज और विवरण की जानकारी नीचे सूची मे दी हुई है, जो आपको फॉर्म भरने के समय अनिवार्य रूप से सम्मलित करना होगा।

  • व्यक्तिगत विवरण
  • एजुकेशन क्वालिफिकेशन विवरण
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आईडी
  • स्कैन फोटो
  • हस्ताक्षर
  • फोटो पहचान पत्र

Must Read: OnePlus Nord CE4: Powerful Phone Specifications

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *