डायनोंटा को सुपर पॉवर देने के लिए इसमें 660cc इनलाइन ट्रिपल – सिलेंडर,ट्राइडेंट और टाइगर स्पोर्ट जैसा लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 11,250 आरपीएम पर 94 बीएचपी और 8,250 आरपीएम पर 69 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Triumph Daytona 660 Launch Date in India

Triumph Daytona 660

लंबे समय के बाद Triumph Daytona 660 ने 10 जनवरी 2024 को अपना ग्लोबल Launch Date Announce किया है। Triumph Daytona 660 मिडिलवेट सुपर स्पोर्ट टूरर ट्राइडेंट और टाइगर स्पोर्ट जैसी ब्रांड की 660cc प्लेटफॉर्म पर आधारित तीसरी मोटरसाइकिल है। अपने वैश्विक शुरुआत से पहले नई डेटोना को सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो पर कई बार टीजर के जरिए दिखाया गया है

Triumph Daytona 660 Price in India

नई डेटोना 660 निवर्तमान डेटोना मोटो2 765 की जगह लेगी, जिसने ट्रायम्फ के अंतरराष्ट्रीय लाइनअप से मूल डेटोना 675 की जगह ली थी। यूके में नई डेटोना की कीमत 9.08 लाख रुपये से शुरू होती है।

Triumph Daytona 660 Features

Triumph Daytona 660 Features

डेटोना 660 में फुल एलईडी लाइटिंग और ट्राइडेंट 660 के समान एक व्हाइट ऑन ब्लैक एलसीडी यूनिट में रखी गई टीएफटी स्क्रीन के साथ एक डिजिटल कंसोल मिलता है। यूनिट ऑप्शन माई ट्रायम्फ कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ सपोर्टिंव है जो टर्न-बाय-नेविगेशन प्लस फ़ोन और संगीत प्लेबैक स्टार्ट को सपोर्ट करती है।

इसमें मिलने वाले फीचर्स में ट्रायम्फ कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग असिस्टेंस भी प्रदान करता है जैसे तीन राइडिंग मोड के साथ राइड-बाय-वायर, रोड, स्पोर्ट, और रेन जैसे राइडिंग मोड, बाय क्विकशिफ्टर और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स को पेश किया गया है।

Triumph Daytona 660 PowerTrain, Hardware Specification

Triumph Daytona 660 Features

नई Daytona को Power देने के लिए 660cc, इनलाइन ट्रिपल-सिलेंडर, ट्राइडेंट और टाइगर स्पोर्ट जैसा लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 11,250 आरपीएम पर 94 बीएचपी और 8,250 आरपीएम पर 69 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के जरिए रियर व्हील तक पावर पहुंचाई जाती है।

Daytona 660 को अंडरपिनिंग एक ट्यूबलर स्टील परिधि फ्रेम है जिसमें दो तरफा स्टील स्विंगआर्म है, जिसके फ्रंट में 41 मिमी शोवा बड़े पिस्टन यूएसडी फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ शोए मोनो-शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम में ट्विन 310 मिमी फ्लोटिंग फ्रंट डिस्क और डुअल-चैनल एबीएस द्वारा समर्थित सिंगल 220 मिमी रियर डिस्क को लगाया गया है। मोटरसाइकिल का वजन 201 किलोग्राम है और इसकी बैठने की ऊंचाई 810 मिमी है।

Triumph Daytona 660 Full Specification

FeatureSpecification
Engine660 cc
Power95 PS
Torque69 Nm
Kerb Weight201 kg
BrakesDouble Disc ABS Dual Channel
Fuel Capacity14 L
Dimensions & Weights
Width (Handlebars)28.97 in (736 mm)
Height (Without Mirror)45.08 in (1145.2 mm)
Seat Height31.88 in (810 mm)
Wheelbase56.12 in (1425.6 mm)
Rake23.8 º
Trail3.2 in (82.3 mm)
Tank Capacity3.7 US gal (14 L)
Wet Weight443 lbs
Fuel Consumption57.6 mpg (4.9 L / 100 km)
Service Interval10,000 miles (16,000 km) /12 months
Triumph Daytona 660 Full Specification Table

Official Triumph Daytona 660 Website: https://www.triumphmotorcycles.in/motorcycles/sport/daytona-660/daytona-660-2024

Read More: Realme Narzo 70 Pro 5G Price in India, Features & Specification

FAQ (Frequently Asked Question)

Daytona 660 का milage कितना है।

ARAI के मुताबिक Triumph Daytona 660 का Mileage 20 KMPl है। Fuel Tank की कैपिसिटी 14 litres की है। यह full Tank के बाद यह 280 KM तक जा सकती है।

Daytona 660 की Top Speed कितनी है।

Triumph Daytona 660 की टॉप स्पीड 260 Kmh है, जो की 0 से 100 तक 3.3 Sec मे पहुंच जाती है, और 100 से 200 की स्पीड 6.6 sec मे संभवतः पार कर जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *