vivo ने कन्फर्म कर दिया है, उनका नया फोन VivoT3 5G 21 मार्च को भारत मे लॉन्च हो रहा है। जो की Media Tek Dimensity 7200 Processor पर run करेगा। T सीरीज का अपडेट मॉडल है, VivoT3 5G Android 14 पर आधारित है। यह फोन इस segment का Fastest फोन है। इसके अलावा Vivo T3 5G को 734K+ anTuTu score मिला है। फोन मे 4nm आर्टिटेक्चर पर बिल्ड और चिपसेट 2.8GHz की टॉप क्लॉक स्पीड के साथ लाया जा रहा है।

इसमे Segments 1st Sony IMX882 OIS Sensor है, साथ ही इसका main कैमरा 50 MP है, जिसमे 4K Recoding With Ois, 2X portrait Zoom, Super Night Mode जैसे फीचर देखने को मिलेंगे। आप Flipcart से इसे 21 मार्च से खरीद सकते है इसकी पुष्टि हो गयी है।

Vivo T3 5G Launch Date

Vivo T3 5GLaunch Date
Vivo T3 5GLaunch Date

कंपनी ने confirm किया है, की Vivo T3 5G भारत मे 21 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे कंपनी इवेंट करेगी जिसमे Vivo India Official Website पे Live दिखाये गी साथ ही FlipKart पे भी Vivo T3 5G का लाइव देखा जा सकता है। launch Day के दिन Vivo T3 5G की सभी जानकारी और कीमत सार्वजानिक की जायेगी।

Vivo T3 5G Specification

Specification
Specification
  • 6.67″ 120Hz AMOLED Screen
  • MediaTek Dimensity 7200
  • 8GB Extended RAM 3.0
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 16MP Selfie Camera
  • 44W 5,000mAh Battery

Battery

Vivo T3 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी दी जा रही है जो की संभवत फास्ट चार्जिंग 44 W का चार्जर सपोर्ट करेगा।

Connectivity

इसमे कनेक्टिविटी के लिए 8 5G बैंड, wifi 6 और ब्लूटूथ कॉनेक्टिविटी के लिए वर्जन 5.3, ड्यूल स्टीरिओ स्पीकर जैसे सेटअप को सपोर्ट कर सकता है।

Price

अगर कीमत की बात करे तो आगामी फोन Vivo T3 5G की कीमत वेरिएण्ट के ऊपर निर्धारित होगी। अफवाह है की 8GB रैम और 128GB storage वाले वेरिएण्ट की कीमत लगभग 20000 के आसपास होगी। निर्धारित कीमत 21 मार्च को इवेंट मे ही सामने आएगी।

Display

डिस्प्ले की बात करे तो Vivo T3 5G मे 6.67 इंच की पंच होल स्क्रीन हो सकती है। इसकी डिस्प्ले FHD+ AMOLED पैनल पर बनी होगी जिसकी पीक ब्राइटनेस 1800 तक हो सकती है। स्क्रीन की Refresh Rate 120Hz जैसे फीचर्र भी मिल सकते है।
कैमरा

Vivo ने Vivo T3 5G मे कैमरा मे बहुत ज्यादा ध्यान दिया है, मिली जानकारी के अनुसार फोन मे ड्यूल रियर कैमरा है, इसमे ब्लैक पैनल के साथ OIS फीचर वाला F /1.79 अपचर वाला 50MP IMX882 सेंसर और साथ मे 2 MP का brokh लेंस दिया जायेगा। बात करे Front Camera की तो वह 16MP का कैमरा देखने को मिले गा।

Processor

Vivo T3 5G एंड्राइ्ड 14 Operating System के साथ लॉन्च किया जा रहा है, इसमे Octacore Processor Media Tek Dimensity 7200 Processor होगा। यह चिपसेट 4 nm फेब्रिकेशन से बना है। यह फोन गेम मे अच्छा परफॉमेन्स दे सकता है।

Vivo T3 5G फोन की सभी मौजूद जानकारी आप नीचे टेबल के माध्यम से देख सकते है।

Features
Features
विवरणविवो T3 5G
ब्रांडVivo
मॉडलT3 5G
रिलीज तिथि21 मार्च 2024 (प्रत्याक्षित)
फॉर्म फैक्टरटचस्क्रीन
फास्ट चार्जिंगप्रोप्रायेटरी
रंगक्रिस्टल फ्लेक, कॉस्मिक ब्लू
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.67
टचस्क्रीनहाँ
रेजोल्यूशन1080×2400 पिक्सेल
हार्डवेयर
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7200
प्रोसेसर टाइपऑक्टा-कोर
एक्सपैंडेबल स्टोरेजहाँ
कैमरा
पिछला कैमरा50 मेगापिक्सल, 3 कैमरे
सेल्फी कैमरा16 मेगापिक्सल, 1 कैमरा
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14
कनेक्टिविटी
Wi-Fiहाँ
GPSहाँ
Bluetoothहाँ
NFCहाँ
USB Type-Cहाँ
सेंसर
फिंगरप्रिंट सेंसरहाँ
प्रोक्सीमिटी सेंसरहाँ
एक्‍सेले‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍मीटरहाँ
एक्‍सेले‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍मीटरहाँ
एम्बिएंट लाइट सेंसरहाँ
Features & Specification Table

Read More: Smriti Mandhana Biography, Net Worth & Current Boyfriend

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *