Vivo v30 Series भारत मे Launch हो चुका है, Vivo v30 की पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देंगे। इस पोस्ट मे जानेगे की फोन मे क्या क्या खूबिया है। और क्या क्या फीचर दिये जा रहे है। साथ मे Vivo v30 Price In India मे इसकी क्या कीमत है। तो बता दे आपको की यह Vivo v30 और Vivo v30Pro दो Varient मे भारत मे लॉन्च हुआ है।

Vivo v30
Vivo v30

खास बात है इसका कैमरा जो की फोटोग्राफी लवर को बहुत पसंद आये गा क्युकी इसमे जबरजस्त कैमरा क्वालिटी दी गयी है, जो की लोगो का दिल जीत रहे है। साथ मे v30 सीरीज मे उन्होंने ने अपने डिस्प्ले मे बहुत सुधार किये है। जैसे की v30 सीरीज की Curv Display साथ मे हाई High Quality Video Recording जैसे बहुत ही अच्छा काम किया है।

5000 mAh बैटरी और उसके ऊपर फास्ट Charging Support भी है, जो की Game प्रेमियों के लिए बहुत ही अच्छा Option है और यह चलाने मे बहुत ही कम वजन का है इसे खास Lite Weight बनाया गया है, जो की बहुत Slim रखा गया है। आईये जानते है v30 और v30Pro के सभी Features और खूबियों को जो इस फोन को इतना खास बनाते है।

Vivo v30 की कुछ खास बाते

Vivo v30 और Vivo v30 pro भारत मे लॉन्च हो चुके है, साथ मे Online Plateform मे इनकी PreBooking भी चालू है। यह Series मे सबसे खास है इसका Camera जिसको Company ने पहली बार अपने MidRange फोन मे zeiss लेंस दे रहा है। जो की इस Budget मे बहुत ही खास बात है। साथ मे Latest Android 14 with Fun touch OS 14 भी है। इसमे 5000 mAh की Battery है जो की 80w का Fast Charging Support कर रहा है।

Vivo v30 Specification

Vivo v30 Specification
Vivo v30 Specification

तो हम पहले बात बात कर लेते है vivo v30 की इसमे क्या क्या खास बाते है। और किस कीमत मे भारत मे उपलब्ध है।
तो vivo v30 vivo S18 का Modified रूप है, जिसको भारत से पहले China मे Launch किया गया था vivo v30 मे 6.78 इंच की Curved Edge with Amoled Display के साथ उयलब्ध है। इसमे कई Colour का Option दिया गया है जैसे Noble Black, Lush Green, Bloom White और Waving Aqua मे उपलब्ध है।

बात करे स्क्रीन की तो यह 6.78 इंच की एक बड़ी Screen है जिसकी Quality 1280*2800 Pixels है। जिसका Refresh Rate120 Hz है जो की Phone को चलाने मे बोरियत महसूस नहीं होने देता है। vivo v30 मे Snapdragon 7 Gen 3 Processor दिया गया है। साथ मे Vivo 4 साल तक Software Update की सुविधा प्रदान करता है। यह फोन 4 अलग अलग Variety मे Launch हुआ है। जिसमे,

  • पहला है 8 GB Ramऔर 128 GB Storage के साथ है।
  • अगला 8GB Ram और 255 GB Storage के साथ है।
  • अगला 12 GB RAM और 256 GB Storage वाला Option है। और आख़री 12 GB RAM और 512 GB Storage ही है।

ये सभी फोन आपको Online और vivo की Official Site मे जाके खरीद सकते है।

Camera

vivo v30 मे बात करे तो इसमे OIS सपोर्ट क साथ इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगाफिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और aura LeD फ़्लैश दिया है जो की नाईट मे बहोत जरूरी है। और इसका फ्रंट कैमरा 50 मेगाफिक्सल Omnivision OV50E के जैसे अच्छी खूबियों के डिस्प्ले

Battery

vivo v30 मे बैटरी बहुत हे जबरजस्त दे गयी है, यह 5000 mAh की बैटरी है जो की 80 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह गेम खेलने वालो के लिए बहुत ही खुशी की बात बात है। 100% चार्ज सिर्फ 48 मिनट मे हो जाये गा।

Display

यह फोन Ultra Slim 3D Curved Display बनाया गया है, Company ने Display मे बहोत काम किया है।

Price

Vivo v30 Price In India
Vivo v30 Price In India

vivo v30 के कीमत की बात करे तो 8GB रैम और 128GB storage को लेने के लिए आपको 33,999 रूपए देने होगे और 8GB Ram aur 256GB Storage को लेने के लिए 35,999 रूपए खर्च करने पड़े गे जबकी 12GB रैम और 256GB Storage Varient लेने के लिए आपको देने होगे 37,999 रूपए यह कीमत तय की गयी है।

Colour

यह फोन भारत मे 3 Colour Option मे Launch किया गया है और सभी Colour Classic Black, Peacock Green, Andaman Blue है यह सभी भारतीय के पसंदीदा Colour है।

Vivo v30 Pro Specification

Vivo v30 Pro Specification
Vivo v30 Pro Specification

अब बात करते है vivo v30 pro की इसमे क्या और खास है। तो सबसे पहले बता दू इसमे Dimensity 8200 5 G Processor है, जो की बहुत अच्छा है। और साथ मे यह 2024 का सबसे Slim फोन है। जो की हाथ मे बहुत Comfortable होता है चलाने के लिए।

Processor

Vivo v30 Pro मे Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया हुआ है, जो Mediatek का Octa Core Processor है।

Display

इस फोन मे 6.78 इंच की एक बड़ी स्क्रीन आती है,जिसका रिसलूशन 2800×1260 pixels हैं यह फुलHd +Amoled डिस्प्ले है जो की 2800nits की पीकब्राइटनेस और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ है।

Camera

vivo v30 प्रो मे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे पीछे 3 कैमरा 50+50+50 MP के साथ उपलब्ध है, मैन कैमरा sony IMX920 के साथ आता है। कंपनी ने बहोत सारे ऑप्शन दिया हुआ है, कैमरा सेटअप के अंदर और बात करे फ्रैंट कैमरा की तो वह है 50 MP का है। साथ मे रियल स्मार्ट औरा लाइट का फीचर दिया गया है।

Connectivity

यह एक 5G फोन है, जो की इसके साथ 4G, 3G और 2G भी सपोर्ट करता है। टाइप C usb और wifi 2.4 GHz, 5 GHz को सपोर्ट करता है। इसका ब्लूटूथ version v5.3 है।

Price

vivo v30 pro दो कॉन्फ्रिगेशन मे लॉन्च हुआ है, पहला 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज वाला जिसकी कीमत है 41,999 रूपए और दूसरा है 12GB रैम 512 GB स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 46,999 रूपए है। यह कस्टमर को प्रीबुकिंग मे 4000 की छुट भी दे रहे है।

Official Vivio Website To Know More: https://www.vivo.com/en/products/param/v30

Read More: Nothing Phone 2a Price 2024: काम पैसो में ज्यादा features लोग हो रहे हैरान

FAQ (Frequently Asked Question)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *